Nifty Outlook: 7 अक्टूबर को निफ्टी की कैसी रहेगी चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
Nifty Outlook: निफ्टी ने सोमवार को जबरदस्त रैली दिखाई। इसकी सबसे बड़ी वजह IT और बैंकिंग सेक्टर में तेजी रही। मंगलवार, 7 अक्टूबर को NSE वीकली एक्सपायरी और बिजनेस अपडेट पर निवेशकों की नजर रहेगी। एक्सपर्ट से जानिए निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।
मंगलवार का कारोबारी दिन Nifty के लिए अहम रहेगा, जो NSE कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी भी है।
Nifty Outlook: इस हफ्ते निफ्टी की शुरुआत सकारात्मक रही। यह 40-50 पॉइंट की मामूली बढ़त न होकर एक मजबूत और ट्रेंडिंग मूव था। निफ्टी बुल्स के लिए हफ्ते की इससे बेहतर शुरुआत मुश्किल थी। सोमवार की तेजी ने यह दिखा दिया कि उत्साहित IPO मार्केट (Initial Public Offering) से बाजार की भावना कमजोर नहीं हुई। इस सप्ताह दो बड़े IPO सब्सक्रिप्शन के साथ कुल 4 इश्यू खुलेंगे।
अब मंगलवार, 7 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।
निफ्टी IT और बैंक का योगदान
सोमवार की तेजी के साथ निफ्टी ने 18 सितंबर के उच्च स्तर से 30 सितंबर के निचले स्तर तक गिरावट का 50% रिट्रेसमेंट पार कर लिया। इंडेक्स 25,017 के स्तर के ऊपर आराम से बंद हुआ। ओवरऑल मार्केट ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बेंचमार्क से पीछे रहे। एडवांस-डिक्लाइन (advance-decline) अनुपात गिरते शेयरों के पक्ष में रहा। NSE पर 1,392 शेयरों ने नुकसान दर्ज किया, जबकि 1,228 शेयर हरे रंग में बंद हुए।
निफ्टी की तेजी की वजह दो प्रमुख सेक्टर थे, निफ्टी IT और निफ्टी बैंक। आईटी शेयरों ने शुक्रवार के निचले स्तरों से रिकवरी की और निफ्टी को हरे निशान में खत्म कराया। सोमवार को यह तेजी बनी रही, खासकर TCS के गुरुवार के रिजल्ट से पहले। निफ्टी IT इंडेक्स के सभी शेयरों ने तेजी दिखाई, जिसमें Coforge प्रमुख रहा। TCS भी 3% बढ़ा।
मंगलवार के लिए नजरें
अब मंगलवार का कारोबारी दिन अहम रहेगा, जो NSE कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी भी है। मंगलवार के सेशन में बाकी बिजनेस अपडेट पर प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। Trent के बिजनेस अपडेट पर निवेशकों की व्यापक प्रतिक्रिया आ सकती है, क्योंकि यह बंद होने से कुछ मिनट पहले आया था। स्टॉक दिन के हाई से 4% गिर गया। Bank of India और अन्य शेयरों के अपडेट पर भी रिस्पॉन्स देखने को मिलेगा।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
HDFC Securities के नागराज शेट्टी (Nagraj Shetti) का कहना है कि निफ्टी के डेली चार्ट पर लंबी बुल कैंडल (long bull candle) बनने का संकेत मिला है। यह 24,900 के रेजिस्टेंस जोन का मजबूत ब्रेकआउट दिखाती है। उनके अनुसार, बाजार का मौजूदा ट्रेंड पॉजिटिव है और अगले अपसाइड स्तर 25,300 से 25,400 के बीच हो सकते हैं।
SBI Securities के सुदीप शाह (Sudeep Shah) ने कहा कि 25,130-25,180 का जोन निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस (crucial hurdle) होगा, क्योंकि यह पिछले डाउन मूव (25,449 - 24,587) का 61.8% फिबोनैचि रिट्रेसमेंट (Fibonacci retracement) है। अगर निफ्टी 25,180 के ऊपर टिकता है, तो यह तेजी से 25,300 तक बढ़ सकता है। वहीं, नीचे की ओर 20-दिन की EMA जोन 24,950-24,920 निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगी।
निफ्टी बैंक लगातार पांचवें दिन बढ़त पर रहा। इसने अपनी पूरी गिरावट को रिट्रेस किया और सोमवार को नया स्विंग हाई 56,161 बनाया। पिछले पांच ट्रेडिंग सत्रों में बैंकिंग इंडेक्स ने लगभग 1,800 प्वॉइंट की बढ़त दर्ज की। यह स्तर अब अपसाइड के लिए महत्वपूर्ण बन गया है, जुलाई 31 के हाई 56,406 को देखने से पहले।
इंडेक्स अब सभी मुख्य मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है, और 9-EMA के 50-EMA पर बुलिश क्रॉसओवर ने अपसाइड में और गति दी है। ऑवर्सली सुपर ट्रेंड इंडिकेटर (hourly Super trend indicator) 55,700 के आसपास स्थित है, जो इंडेक्स के लिए महत्वपूर्ण ट्रेलिंग सपोर्ट स्तर है। अगला रेजिस्टेंस स्तर 56,350–56,500 के आसपास है, जबकि सपोर्ट 55,700 और उसके बाद 55,600 पर देखा जा रहा है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।