Stock in Focus: आईटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर LTIMindtree Ltd ने सोमवार, 6 अक्टूबर को बताया कि उसने एक बड़ी ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ मल्टी-ईयर एग्रीमेंट किया है। यह कंपनी की अब तक का सबसे बड़ा स्ट्रैटेजिक डील है। यह समझौता दोनों कंपनियों के बीच लंबे समय से चल रही पार्टनरशिप पर आधारित है।
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस
इस एग्रीमेंट के तहत LTIMindtree क्लाइंट की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पहल को सपोर्ट करेगा। इसमें ऑपरेशंस को आसान बनाना और डिलीवरी मॉडल्स को मॉडर्न बनाना शामिल है। इस पार्टनरशिप में ऑटोमेशन, प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन और वेंडर कंसोलिडेशन जैसे उपाय किए जाएंगे, ताकि एफिशिएंसी और सर्विस क्वालिटी बेहतर हो सके।
एंटरटेनमेंट सेक्टर में मजबूत पकड़
LTIMindtree का कहना है कि यह स्ट्रैटेजिक सहयोग उसकी पोजीशन को ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में और मजबूत करेगा। साथ ही यह भी दिखाता है कि LTIMindtree बड़े पैमाने पर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट्स को संभालने में सक्षम है।
LTIMindtree के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर वेणु लाम्बू ने कहा, 'हम एक वर्ल्ड-क्लास मीडिया और एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन के साथ अपने सहयोग को और गहरा करने पर गर्व महसूस करते हैं। यह समझौता हमें एक ज्यादा चुस्त (Agile) ऑपरेटिंग फ्रेमवर्क बनाने में मदद करेगा, जिससे सतत ग्रोथ संभव होगी।'
उन्होंने कहा कि यह एग्रीमेंट हमारे एक्सपर्टाइज पर जताए गए भरोसे को दिखाता है। साथ ही यह भी बताता है कि हम भविष्य के लिए तैयार एंटरप्राइज बनाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हैं। हमारी टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सॉल्यूशंस न केवल ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाते हैं, बल्कि ग्रोथ को भी सक्षम बनाते हैं और इंडस्ट्री में ठोस बिजनेस इम्पैक्ट पैदा करते हैं।
LTIMindtree Ltd के शेयर सोमवार को बीएसई पर 3.08% की बढ़त के साथ ₹5,276.50 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 29.79% ऊपर गया है। हालांकि, 1 साल में 15.62% की गिरावट आई है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 7.01% गिरा है। LTIMindtree Ltd का मार्केट कैप 1.52 करोड़ रुपये है।
LTIMindtree Ltd एक ग्लोबल आईटी सर्विस और कंसल्टिंग कंपनी है। इसका काम अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियों को टेक्नोलॉजी से जुड़ी सुविधाएं देना है। जैसे कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस।
LTIMindtree बैंकिंग, इंश्योरेंस, रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रैवल, हेल्थकेयर और मीडिया-एंटरटेनमेंट जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है। कंपनी का मकसद है कि टेक्नोलॉजी के जरिए बिजनेस को ज्यादा एफिशिएंट बनाया जाए और उनकी ग्रोथ को तेज किया जाए।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।