Multibagger Stocks : बाजार की आगे की दिशा पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में अलग -अलग टाइम फ्रेम पर अलग-अलग झटके आएंगे। निफ्टी के एक हफ्ते का ट्रेडिंग रेंज 25360-24960 के बीच रह सकता है। वहीं, 1 महीने के नजरिए से देखें तो निफ्टी 24960-70 के नीचे जाता नहीं दिख रहा है। वहीं,ऊपर की तरफ इसकी रेंज 25900-26000 हो सकती है। वहीं,अगले 3-4 महीने में निफ्टी 27900 तक जा सकता है। ऐसे में बीच-बीच में बाजार जब डिप देगा तो खरीदारी के मौके होंगे। वहीं अगले 3-4 महीने में बैंक निफ्टी 1 बार 60000 तक जाता दिख सकता है।
अगले 4 महीने में इंडेक्स में देखने को मिल सकता है नया हाई
उन्होंने आगे कहा कि अगले तीन चार महीने में इंडेक्स का नया हाई आएगा, पूरे बाजार का नहीं। 27500-27900 पर जा कर निफ्टी अगले साल मई-जून में फिर से 24000 पर आ सकता है। उसके बाद इसमें फिर से 32000 की चाल बनेगी।
साल भर में तीन गुना हो सकता है IDFC FIRST BANK
आरबीएल बैंक में सुशील की बने रहने की सलाह है। उनका कहना ही अच्छी तेजी के बाद इसमें एक पुल बैक आएगा लेकिन शेयर में बने रहें। पुलबैक के बाद ये फिर से नई तेजी पकड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग में अगली बड़ी चाल IDFC FIRST BANK में देखने को मिल सकती है। अगले 6 महीने में ये शेयर डबल हो सकता है। वहीं, साल भर में ये शेयर 3 गुना हो सकता है। हो सकता है कि 71 रुपए वाला ये शेयर कुछ दिन में 64 रुपए के आसपास मिल जाए लेकिन इसके बाद इसमें जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है और ये इसके बाद ये अगले 6 महीने में 130-135 रुपए की एकतरफा चाल पकड़ सकता है। इसके बाद थोड़ा करेक्शन देकर ये स्टॉक्स अंत में 180 रुपए का स्तर भी छू सकता है। यह स्टॉक छोटे बैंकों का सुपर स्टॉर साबित हो सकता है।
INDUSIND BANK साबित हो सकता है सरप्राइज मूवर
बड़े बैंकों में कोटक महिंद्रा बैंक सुशील को पसंद है। इसके अलावा उनको INDUSIND BANK भी अच्छा दिख रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक 2500 रुपए तक की चाल दिखा सकता है। वहीं, INDUSIND BANK में 1000 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। यह स्टॉक सरप्राइज मूवर साबित हो सकता है।
शुगर सेक्टर के 35 में से 28 स्टॉक भागने को तैयार
सुशील को शुगर शेयरों में आगे बड़ी चाल की उम्मीद है। उनका मानना है कि अगले 2 साल में कई शुगर शेयरों में 2-3 गुना की बढ़त देखने को मिल सकती है। BALRAMPUR CHINI, AVADH SUGAR और BAJAJ HIND में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। BAJAJ HIND तो फाइव बैगर साबित हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि शुगर सेक्टर के 35 में से 28 स्टॉक चीख-चीख कर कह रहे हैं कि मुझे ले लो मैं भागने को तैयार हूं। इसमें आपको यह तय करना है कि पहले किसको लें।
टाटा मोटर्स 1100 रुपए की चाल के लिए तैयार, सीमेंट शेयरों में भी है दम
उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस और रेलवे के शेयरों में तेजी कायम है। सीमेंट के शेयर भी अब करेक्शन के बाद 12-15 फीसदी रिटर्न के लिए तैयार हैं। अदाणी के सीमेंट शेयर एसीसी और अंबुजा शेयर अब बहुत बड़ी चाल दिखा सकते है। छोटे सीमेंट शेयरों में मंगलम सीमेंट और ओरिएंट सीमेंट फटने के तैयार हैं। ऑटो शेयरों में टाटा मोटर्स 1100 रुपए की चाल के लिए तैयार है। बजाज ऑटो साल भर में डबल हो सकता है।
मेटल और स्टील शेयरों बिकवाली के सौदे खोजें
सुशील मेटल और स्टील शेयरों पर मंदी का नजरिया रखते हैं। उनका सकता है कि इस सेक्टर के कई शेयरों में 35-40 फीसदी रिटर्न के लिए बिकवाली की जा सकती है। लेकिन अभी ये कॉल ट्रिगर नहीं हुए हैं। जब ये ट्रिगर होंगे तो इन पर बात की जाएगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।