Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup : वीकली बेसिस पर 19800 की स्ट्राइक पर 1.5 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 22.02 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली
Trade setup: 27 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 354.35 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 386.28 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
Trade setup : बाजार ने लगभग 19550 पर स्थित 50-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से एक मजबूत वापसी की है। 27 सितंबर को निफ्टी ने एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न का गठन किया। ये डेली टाइम फ्रेम पर डाउनट्रेंड में एक बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न के गठन जैसा दिखता है। इससे अब बाजार के रुख में बदलाव से संकेत में मिल रहे हैं बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 19600-19500 पर सपोर्ट और 19800-20000 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है। 28 सितंबर को मंथली F&O एक्सपायरी से पहले, पिछले दो सत्रों की मजबूती के बाद, बीएसई सेंसेक्स 173 अंक चढ़कर 66119 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 52 अंक ऊपर 19716 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.75 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19600 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19558 और 19490 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19735 फिर 19776 और 19844 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44294 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44180 और 43994 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44665 फिर 44780 और 44965 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 19800 की स्ट्राइक पर 1.5 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 22.02 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19600 की स्ट्राइक पर 1.31 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 43.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
इनमें Max Financial Services, UltraTech Cement, InterGlobe Aviation, Bharti Airtel और Mahindra & Mahindra के नाम शामिल हैं।
55 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 55 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Escorts, Max Financial Services, REC, Balkrishna Industries और BHEL के नाम शामिल हैं।
28 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 28 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Ramco Cements, Titan Company, Eicher Motors, India Cements और Trent के नाम शामिल हैं।
23 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 23 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Gujarat Gas, Colgate Palmolive, Vedanta, Hindustan Aeronautics और ICICI Lombard General Insurance Company के नाम शामिल हैं।
82 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 82 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Hindustan Copper, Navin Fluorine International, Balrampur Chini Mills, Delta Corp और Apollo Tyres के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
27 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 354.35 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 386.28 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
28 सितंबर को NSE पर 2 स्टॉक डेल्टा कॉर्प और इंडिया सीमेंट्स F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।