Credit Cards

Stocks to Watch: 9 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: 9 अक्टूबर को निवेशकों की नजर 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी। इन कंपनियों ने अहम प्रोजेक्ट्स, मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और नए ऑर्डर्स जैसे महत्वपूर्ण बिजनेस अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 9:16 PM
Story continues below Advertisement
GR Infraprojects को झारखंड हाईवे अथॉरिटी से 290 करोड़ रुपये का सड़क निर्माण प्रोजेक्ट मिला है।

Stocks to Watch: 9 अक्टूबर को शेयर बाजार में निवेशकों की नजर कुछ चुनिंदा कंपनियों पर रहेगी। इन कंपनियों ने अहम प्रोजेक्ट्स, मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और नए ऑर्डर्स जैसे महत्वपूर्ण बिजनेस अपडेट दिए हैं। इस लिस्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर, ज्वेलरी, कोल और कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं।

Senco Gold Ltd

Senco Gold ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) में कुल आय में 6.5% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की। H1FY26 में कुल रेवेन्यू 17.8% बढ़ा, जिसमें रिटेल बिजनेस 16% बढ़ा और कंपनी की सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) 7.5% रहा। इस अवधि में Senco ने 5 नए शोरूम लॉन्च किए, जिससे उसका नेटवर्क 184 स्टोर्स तक पहुंच गया।


GR Infraprojects Ltd

GR Infraprojects को झारखंड हाईवे अथॉरिटी से 290 करोड़ रुपये का सड़क निर्माण प्रोजेक्ट मिला है। यह Giridih Bypass (Tundi की ओर) का प्रोजेक्ट 24 महीने में पूरा करना है। कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है।

Container Corporation of India Ltd (CONCOR)

CONCOR ने सितंबर तिमाही में कुल थ्रूपुट (कंटेनर मूवमेंट) में सालाना आधार पर 10.5% की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी का कुल वॉल्यूम 14.40 लाख TEUs रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 13.03 लाख TEUs था।

Coal India Ltd (CIL)

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने IRCON International Ltd के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी CIL और उसकी सहायक कंपनियों के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के मकसद से की गई है।

Solar Industries India Ltd

सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) से 483 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बल्क एक्सप्लोसिव्स की सप्लाई के लिए दिया गया है।

Escorts Kubota

Escorts Kubota ने हरियाणा में कृषि और निर्माण क्षेत्र में रिचर्ड एंड डेवलपमेंट (R&D) के लिए 2031 तक 2,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की घोषणा की है।

IRB InvIT Fund

IRB InvIT Fund ने बुधवार, 8 अक्टूबर को ₹3,000 करोड़ जुटाने के लिए एक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इसमें अतिरिक्त ₹250 करोड़ तक का अपसाइज ऑप्शन भी शामिल है। इस QIP की ऑफर प्राइस ₹60 प्रति यूनिट रखी गई है, जो अंतिम क्लोजिंग प्राइस से 2.8% डिस्काउंट है।

Prestige Estates

Prestige Estates के Q2FY26 में कलेक्शन पिछले साल की तुलना में 55% बढ़कर 4,212 करोड़ रुपये रहा। सेल्स 50% बढ़कर 6,017 करोड़ रुपये और सेल्स वॉल्यूम 47% बढ़ा।

Saatvik Green

Saatvik Green का Q1FY26 नेट प्रॉफिट 118.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 21.2 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। रेवेन्यू 915.7 करोड़ रुपये रहा, EBITDA 177 करोड़ तक पहुंचा और मार्जिन 13.2% से बढ़कर 19.3% हुआ।

Crompton Greaves 

Crompton Greaves ने तेलंगाना में सोलर रूफटॉप सप्लाई के लिए 51.59 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया। इसमें इन्वर्टर, ACDB, DCDB और सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई शामिल है। यह कंपनी के लिए सोलर रूफटॉप बिजनेस में पहला ऑर्डर है।

यह भी पढ़ें : Stock in Focus: ₹290 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, फोकस में रहेगा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का स्टॉक

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।