Credit Cards

Stock in Focus: ₹290 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, फोकस में रहेगा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का स्टॉक

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को झारखंड में ₹290 करोड़ का नया रोड प्रोजेक्ट मिला है। इसे झारखंड के स्टेट हाईवेज अथॉरिटी ने दिया है। इससे कंपनी के स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 8:13 PM
Story continues below Advertisement
G R Infraprojects Ltd के शेयर BSE पर 0.79% की बढ़त के साथ ₹1,246.00 पर बंद हुए।

Stock in Focus: इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी GR Infraprojects Ltd ने बुधवार, 8 अक्टूबर को बताया कि उसे एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इसे झारखंड के स्टेट हाईवेज अथॉरिटी ने Giridih Bypass (Tundi की ओर) सड़क निर्माण के लिए दिया है। इस परियोजना की लंबाई 26.672 किलोमीटर है।

यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) आधार पर दिया गया है और इसका कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू ₹290.23 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट को 24 महीने में पूरा करना है।

Q1FY26 के नतीजे


GR Infraprojects ने 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 57% की बढ़ोतरी दर्ज की थी और यह ₹244 करोड़ रहा। पिछली वित्तीय तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹155 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेशन से रेवेन्यू 2.1% घटकर ₹1,988 करोड़ रही, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹2,030 करोड़ थी।

ऑपरेटिंग लेवल पर, EBITDA 8.1% बढ़कर ₹398 करोड़ हो गया। पिछली तिमाही में यह ₹368 करोड़ था। EBITDA मार्जिन इस तिमाही में 20% रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 18.1% था।

G R Infraprojects के शेयर

G R Infraprojects Ltd के शेयर BSE पर 0.79% की बढ़त के साथ ₹1,246.00 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 21.79% बढ़ा है। हालांकि, 1 साल में इसने 22.23% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 15.72% नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 12.06 हजार करोड़ रुपये है।

G R Infraprojects का बिजनेस

G R Infraprojects Ltd एक प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो सड़कों, हाईवे, ब्रिज और अन्य निर्माण प्रोजेक्ट्स बनाने में काम करती है। यह कंपनी सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के प्रोजेक्ट्स संभालती है, जैसे सड़क और बाईपास का निर्माण, फोरलेन और हाईवे अपग्रेडेशन।

GR Infraprojects टर्नकी कॉन्ट्रैक्ट्स भी लेती है, यानी प्रोजेक्ट की योजना, निर्माण और मैनेजमेंट पूरी तरह से कंपनी की जिम्मेदारी होती है। इस तरह यह भारत में सड़क और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अपनी मजबूत मौजूदगी बनाए रखती है।

यह भी पढ़ें : Stock in Focus: दो सरकारी कंपनियों ने रेल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए मिलाया हाथ, फोकस में रहेंगे स्टॉक्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।