Credit Cards

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- PCBL पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि गुजरात के मुंद्रा प्लांट का दूसरा और अंतिम चरण का काम पूरा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 28 नवंबर को मुंद्रा प्लांट का दूसरा और अंतिम चरण का काम पूरा हुआ है। इसकी वजह से कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता अब बढ़कर 7,90,000 MTPA के करीब हो गई है

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 8:46 AM
Story continues below Advertisement
INDIGO पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- आज से वायदा में 45 नए शेयरों की एंट्री हुई है। डीमार्ट के साथ वायदा में 6 न्यू एज कंपनियां जोमैटो, Paytm, PB फिनटेक, नायका को जगह मिली है। इसके साथ ही अब BSE, CDSL और जियो फाइनेंशियल के शेयर भी F&O का हिस्सा होंगे। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PCBL और INDIGO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BSE (GREEN)

सेंसेक्स, Bankex के एक्सपायरी-डे में बदलाव किया। एक्सपायरी में बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे


2) PCBL (GREEN)

गुजरात के मुंद्रा प्लांट का दूसरा और अंतिम चरण पूरा किया। 28 नवंबर को मुंद्रा प्लांट का दूसरा और अंतिम चरण पूरा किया। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़कर 7,90,000 MTPA हुई

3) ASTER DM HEALTHCARE (GREEN)

प्रेफरेंशियल शेयर के जरिए फंड जुटाने पर बोर्ड आज बैठक करेगा

4) SBI LIFE INSURANCE (GREEN)

IRDAI की Bancassurance नियमों में बदलाव की खबर पर सफाई आई। कंपनी के मुताबिक IRDAI ने ऐसे किसी बदलाव की जानकारी नहीं दी

5) MAX LIFE INSURANCE (GREEN)

IRDAI की Bancassurance नियमों में बदलाव की खबर पर सफाई आई। कंपनी के मुताबिक IRDAI ने ऐसे किसी बदलाव की जानकारी नहीं दी

6) HDFC LIFE INSURANCE (GREEN)

IRDAI की Bancassurance नियमों में बदलाव की खबर पर सफाई आई। कंपनी के मुताबिक IRDAI ने ऐसे किसी बदलाव की जानकारी नहीं दी

7) PC JEWELLER (GREEN)

कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर तय की है। 10:1 के अनुपात में कंपनी स्टॉक स्प्लिट करेगी

8) CREDITACCESS GRAMEEN (RED)

Goldman Sachs की बिकवाली की सलाह है उन्होंने इसका लक्ष्य घटाकर 564 रुपये तय किया है

9) FINE ORGANIC (GREEN)

कंपनी के बदलापुर प्लांट में उत्पादन दोबारा शुरू हुआ है। आग लगने से प्लांट को नुकसान हुआ था

10) AVENUE SUPERMARTS (GREEN)

ये स्टॉक F&O में शामिल हुआ है लिहाजा इसमें तेजी नजर आ सकती है

Trade setup for today : ओपनिंग बेल से पहले इन अहम आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे के सौदे पकड़ना होगा आसान

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) NTPC (Red)

शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। लिहाजा शेयर में दबाव की आशंका है

2) PI INDUSTRIES (Red)

शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। लिहाजा शेयर में दबाव की आशंका है

3) POLYCAB (Green)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

4) INDIGO (Green)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

5) SUN PHARMA (Red)

शेयर में एक तेज ब्रेकडाउन नजर आया। शार्ट रोलओवर और रेंज ब्रेकडाउन भी देखने को मिला।

6) BAJAJ FINANCE (Red)

पूरे ग्रुप में बिकवाली से दबाव कायम है। नया ब्रेकडाउन 6480 रुपये के नीचे संभव है

7) HDFC AMC (Red)

शेयर 100DEMA के नीचे फिसला

8) OBEROI REALTY (Green)

शेयर में स्ट्रॉन्ग लॉन्ग रोलओवर देखने को मिला। फ्रेश ब्रेकआउट 2040 रुपये के लेवल के ऊपर संभव है

9) SBI (Green)

अभी भी मजबूत स्थिति में है। सभी सार्वजनिक उपक्रमों में इस बैंक ने अच्छा प्रदर्शन किया है

10) BAJAJ AUTO (Green)

शेयर 200DEMA के पार निकला। लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।