Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- FSN E-Commerce Ventures पर एक डीलर ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि हरिंदरपाल सिंह बंगा और इंद्रा बंगा हिस्सा बेच सकते हैं। दोनों ब्लॉक डील के जरिए 2.1% हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक डील की साइज 1,200 करोड़ रुपये संभव है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 200 रुपये/शेयर संभव है

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
Divis Labs पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर तेजी जारी रह सकती है

Top 20 Stocks Today- एवन्यू सुपरमार्ट्स (AVENUE SUPERMARTS) ने Q1 के लिए अच्छे अपडेट दिये हैं। सालाना आधार पर 16 परसेंट की ग्रोथ के साथ करीब 15,930 हजार करोड़ रुपए रेवेन्यू की उम्मीद जताई है। 30 जून तक कुल स्टोर की संख्या 424 हो गई है। इसकी वजह से आज इसमें और अन्य रिटेल कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए FSN E-Commerce Ventures और Divis Labs सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) TATA POWER (RED)

Kleros विवाद में कंपनी को ट्रिब्यूनल से झटका मिला है। ट्रिब्यूनल ने 2:1 से Kleros के पक्ष में फैसला दिया है। कंपनी को Kleros को $49.9 करोड़ देने होंगे। ट्रिब्यूनल फैसले को चुनौती देने पर कंपनी विचार कर रही है


2) VOLTAS (RED)

FY19, FY21 के लिए कारण बताओ नोटिस मिला। कम GST भुगतान के लिए 265.25 करोड़ रुपये का नोटिस मिला

3) ESCORTS KUBOTA (GREEN)

कंपनी ने नए प्रोडक्ट ‘Hydra 12’ को लॉन्च किया। कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट सेगमेंट में प्रोडक्ट लॉन्च किया

4) CERA SANITARYWARE (GREEN)

POLIPLUZ के नाम से नया बाथवेयर प्रोडक्ट लॉन्च किया

5) FSN E-COMMERCE VENTURES (RED)

हरिंदरपाल सिंह बंगा और इंद्रा बंगा हिस्सा बेच सकते हैं। दोनों ब्लॉक डील के जरिए 2.1% हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक डील की साइज 1,200 करोड़ रुपये संभव है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 200 रुपये/शेयर संभव है

6) AVENUE SUPERMARTS (RED)

Q1 में स्टैंडअलोन आय 13,712 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,932 करोड़ रुपये रही। 30 जून तक कुल स्टोर संख्या 424 हुई

7) AIA ENGINEERING (GREEN)

भारत और ब्राजील के बीच बड़ी डिफेंस डील हुई। ब्राजील CVD (काउंटरवेलिंग ड्यूटी) को 6.50% से घटाकर 2.90% करेगा

8) NESTLE INDIA (GREEN)

गुजरात के साणंद में मैगी की नई यूनिट शुरू की। कंपनी ने 105 करोड़ रुपये की लागत से साणंद में प्रोडक्शन यूनिट शुरू की

9) HINDUSTAN ZINC (RED)

तिमाही आधार पर माइन मेटल उत्पादन सालाना 1% बढ़कर 265 kt जबकि तिमाही आधार पर 15% घटा। सेलेबल मेटल उत्पादन सालाना 5% घटकर 250 kt रहा जबकि तिमाही आधार पर 7% घटा

10) INDIAN BANK (RED)

Q1 में कुल बिजनेस 10.2% बढ़कर 13.44 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में कुल डिपॉजिट 9.3% बढ़कर 7.44 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में ग्रॉस डिपॉजिट 11.3% बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये रहा

भारत और अमेरिका 10 वर्षीय डिफेंस फ्रेमवर्क पर करेंगे हस्ताक्षर : पेंटागन

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. ASHOK LEYLAND (GREEN)

शेयर सितंबर 2024 के बाद उच्चतम स्तरों पर बंद हुआ

2. BIRLASOFT (GREEN)

शेयर कल 100DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

3. VOLTAS (GREEN)

शेयर 100DEMA को टेस्ट कर रहा है लिहाजा शेयर में आज भी तेजी संभव है

4. DIVIS LABS (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर तेजी जारी रह सकती है

5. FORTIS HEALTHCARE (GREEN)

शेयर में अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ क्लोज देखने को मिला है। इसमें लॉन्ग पोजीशन ऐड हुई है। 20DEMA सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहा है

6. IGL (GREEN)

शेयर CY2025 के उच्चतम स्तरों पर बंद हुआ

7. KAYNES TECH (GREEN)

शेयर 20 मई के बाद उच्चतम स्तरों पर बंद हुआ

8. SRF (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

9. ASIAN PAINTS (GREEN)

अक्टूबर 2024 के बाद शेयर 200DEMA की ओर अग्रसर है। इसमें मजबूत ऑप्शन एक्टिविटी देखी गई

10 . SBI CARDS (RED)

शेयर का भाव अप्रैल के बाद 50DEMA के नीचे फिसला

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 03, 2025 8:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।