Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- ONGC पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि डीजल पर विंडफॉल टैक्स 5.50 रुपये/लीटर से घटकर 5 रुपये/लीटर हुआ। वहीं क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 10000/टन से बढ़कर 12100/टन हुआ। ATF पर विंडफॉल टैक्स 3.50 रुपये/लीटर से घटकर 2.5 रुपये/लीटर हुआ
Top 20 Stocks Today- डॉलर की मजबूती और सप्लाई बढ़ने से क्रूड में भारी गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट 5% से ज्यादा गिरकर 90 डॉलर के करीब पहुंच गया है। वहीं सोने में भी दबाव बढ़ा है। सोने के भाव 1840 डॉलर के करीब पहुंच गये हैं। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ONGC और HDFC BANK सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
एयर फोर्स और आर्मी 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदेगी। इंडियन एयर फोर्स 66 प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदेगी। जबकि इंडियन आर्मी 90 प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदेगी
2) ONGC (Red)
क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 10000/टन से बढ़कर 12100/टन हुआ। डीजल पर विंडफॉल टैक्स 5.50 रुपये/लीटर से घटकर 5 रुपये/लीटर हुआ। ATF पर विंडफॉल टैक्स 3.50 रुपये/लीटर से घटकर 2.5 रुपये/लीटर हुआ। ये फैसला 30 सितंबर से लागू हुआ
3) ULTRATECH CEMENT (Green)
Q2 में कंसोलिडेटेड बिक्री सालाना 16% बढ़कर 2.67 करोड़ टन रही
4) HPCL (Green)
कंपनी ने कमर्शियल LPG सिलेंडरों के दाम बढ़ाए। दाम 1522.50 रुपये/19 किलो से बढ़कर 1731.50 रुपये/19 किलो हुए हैं। नई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू हुईं
5) NMDC STEEL (Green)
आज PM मोदी छत्तीसगढ़, तेलंगाना का दौरा करेंगे। PM मोदी छत्तीसगढ़ के नागरनार प्लांट का उद्घाटन करेंगे
6) KALPATARU PROJECTS INTERNATIONAL (Green)
कंपनी को 1016 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
7) FORTIS HEALTHCARE (Green)
ARM’S के IPO की वजह से इस स्टॉक में मोमेंटम नजर आ सकता है
8) BLUE DART EXPRESS (Green)
कंपनी ने कीमतें 9.6% बढ़ाई, नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी
9) PNC INFRATAECH (Green)
NHAI के साथ कंपनी ने वन टाइम सेटलमेंट करने का फैसला किया है जिससे स्टॉक में मोमेंटम दिख सकता है
10) TIPS INDUSTRIES (Green)
बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला कंपनी के पक्ष में आया है
सितंबर में बिक्री सालाना आधार पर 16% बढ़कर 872 यूनिट्स रही।
2-KARUR VYSYA BANK (Green)
Q2 में एडवांस 15.3% और जमा 13.2% बढ़े
3-MGL (Red)
CNG के दाम 3 रुपये/किलो, घरेलू PNG के दाम 2 रुपये/SCM घटाये गये
4- HDFC BANK (Red)
कंपनी का ADR करीब 2% गिरा, शेयर में दबाव की आशंका है
5- AXIS BANK (Red)
कंपनी का ADR करीब 1% गिरा, शेयर में दबाव की आशंका है
6-HIND ZINC (Red)
Q2 में उत्पादन सालाना आधार पर 1% गिरकर 2.52 लाख टन रहा। इंटीग्रेटेड सिलेबस मेटल 2% गिरकर 2.41 लाख टन रहा
7- RVNL (Green)
HP स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के 1098 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए कंपनी L1 बिडर बनी
8-ALEMBIC PHARMA (Green)
कंपनी को तिमाही के दौरान US FDA से कुल 192 ANDA अप्रूवल मिला
9- MCX (RED)
मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है
10- RK FORGING (GREEN)
स्टॉक में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)