Credit Cards

Trade Spotlight : सन टीवी नेटवर्क, डॉ. लाल पैथलैब्स और सोभा में अब क्या करें?

Trade Spotlight: 29 सितंबर को सन टीवी नेटवर्क, डॉ. लाल पैथलैब्स और सोभा में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। सन टीवी नेटवर्क ने डेली चार्ट पर मजबूत वॉल्यूम के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। स्टॉक 5.6 फीसदी उछलकर 612 रुपये पर पहुंच गया था। डॉ. लाल पैथलैब्स में डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से एक अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला था। स्टॉक ने हेल्दी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था

अपडेटेड Oct 03, 2023 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
Trade Spotlight : सोभा ने डेली चार्ट पर स्मॉल अपर शैडो छाया के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक ने अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कारोबार करता दिखा। पिछले शुक्रवार को इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी औसत से ऊपर था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight : 29 सितंबर को बाजार पिछले कारोबारी दिन की गिरावट से उबरते हुए बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। 28 सितंबर को मंथली एक्सपायरी वाले दिन की निराशाजनक क्लोजिंग के बाद 29 सितंबर को अक्टूबर सीरीज की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। बाजार जानकारों का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 19750-19800 के जोन में भारी रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। निफ्टी और आगे बढ़ने के लिए इस बाधा को पार करना होगा। वहीं, इसके लिए 19600-19500 को जोन में सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूट जाता है तो फिर निफ्टी में 19200 तक गिरावट देखने को मिल सकती है।

    पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 115 अंक उछलकर 19638 पर बंद हुआ था। दैनिक चार्ट पर इसने एक बुलिश हरामी पैटर्न बनाया था जो एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 320 अंक बढ़कर 65828 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

    29 सितंबर को सन टीवी नेटवर्क, डॉ. लाल पैथलैब्स और सोभा में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। सन टीवी नेटवर्क ने डेली चार्ट पर मजबूत वॉल्यूम के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। स्टॉक 5.6 फीसदी उछलकर 612 रुपये पर पहुंच गया था।


    डॉ. लाल पैथलैब्स में डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से एक अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला था। स्टॉक ने हेल्दी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। स्टॉक लगभग 5 फीसदी बढ़कर 2524 रुपये पर बंद हुआ था और सभी मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता दिखा था।

    सोभा भी 4.5 फीसदी चढ़कर 705.65 रुपये पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर स्मॉल अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। स्टॉक ने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता दिखा था। पिछले शुक्रवार को इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी औसत से ऊपर था।

    आइए देखते हैं कि अब इन शेयरों पर क्या है एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की ट्रेंडिंग रणनीति।

    सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network): वीकली और मंथली टाइम फ्रेम पर स्टॉक के रुझान में बदलाव देखने को मिला है। यह हायर टॉप और हायर बॉटम की सीरीज बना रहा है। स्टॉक अच्छी स्थिति में है और अपने 20, 50, 100 और 200-डे एसएमए से ऊपर बना हुआ है जो तेजी का सेंटिमेंट कायम रहने का संकेत है। ऐसे में निवेशकों को इस स्टॉक में 685-750 रुपये लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। जिनके पास पहले से ये स्टक है वो बनें रहें। नीचे की तरफ 575-550 रुपये पर स्टॉक के लिए सपोर्ट है।

    डॉ लाल पैथलैब्स (Dr Lal PathLabs): डेली टाइम फ्रेम पर स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर 2500 रुपये के स्तर पर ब्रेकआउट की पुष्टि की है। यह ब्रेकआउट भारी वॉल्यूम के साथ आया है। वीकली चार्ट पर, "कप एंड हैंडल" का ब्रेकआउट ट्रेंड रिवर्सल का प्रतीक है। स्टॉक अच्छी स्थिति में है और अपने 20, 50, 100 और 200 डे एसएमए से ऊपर बना हुआ है। ये भी तेजी का सेंटीमेंट कायम रहने का संकेत है। जिनके पास ये स्टॉक है वे बने रहें। 2800-2880 रुपए के लक्ष्य के लिए नई खरीद भी की जा सकती है। 2400-2300 रुपए के लेवल पर स्टॉक के लिए सपोर्ट दिख रहा है।

    Trade setup for today : बाजार में बढ़त की संभावना, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

    सोभा (Sobha) : वीकली चार्ट पर, स्टॉक ने 650 रुपये के स्तर के आसपास "इनवर्स हेड एंड शोल्डर" का ब्रेकआउट दिया है। यह ब्रेकआउट भारी वॉल्यूम के साथ आया है जो स्टॉक में बढ़ी हुई भागीदारी का संकेत है। हाल ही में स्टॉक ने अपने 20-डे एसएमए को फिर से हासिल कर लिया है और तेजी से वापसी की है। स्टॉक अच्छी स्थिति में है और अपने 50, 100 और 200 डे एसएमए से ऊपर बना हुआ है। ये पॉजिटिव संकेत है। स्टॉक का डेली, वीकली और मंथली आरएसआई पॉजिटिव जोन में है। ये सभी टाइम फ्रेम में स्टॉक में बढ़ती मजबूती का संकेत है। जिनके पास ये स्टॉक है वे बने रहें। 780-830 रुपए के लक्ष्य के लिए नई खरीद भी की जा सकती है। 640-600 रुपए के लेवल पर स्टॉक के लिए सपोर्ट दिख रहा है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।