Trade setup for today : बाजार में बढ़त की संभावना, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : एक दिन की भारी गिरावट के बाद 29 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 65828 पर और निफ्टी 115 अंक बढ़कर 19638 पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली थी। इनमें करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 12.82 के स्तर से गिरकर 11.45 के स्तर पर आ गया। ये तेजड़ियों के लिए अच्छा संकेत है
Trade setup: 29 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1685.70 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2751.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup : अक्टूबर F&O सीरीज के पहले दिन 29 सितंबर को बाजार में तेजी देखने को मिली थी और ये पिछले कारोबारी दिन की गिरावट के 50 फीसदी से ज्यादा हिस्से की भरपाई करने में कामयाब रहा था। निफ्टी 50 पिछले दिन के रेंज के भीतर ही बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर डाउनट्रेंड में एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, जिसे आमतौर पर बुलिश हरामी पैटर्न के रूप में जाना जाता है। ये पैटर्न आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में बढ़त की संभावना का संकेत दे रहा है।
पिछले कारोबारी दिन निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली थी। इनमें करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 12.82 के स्तर से गिरकर 11.45 के स्तर पर आ गया। ये तेजड़ियों के लिए अच्छा संकेत है।
बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी को लगातार 19750 के स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। आगे बढ़ने के लिए निफ्टी को ये बाधा पार करनी होगी। वहीं, अगर निफ्टी ऐसा करने में विफल रहता है तो फिर ये 19500 की ओर गिर सकता है। बताते चलें की एक दिन की भारी गिरावट के बाद 29 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 65828 पर और निफ्टी 115 अंक बढ़कर 19638 पर बंद हुआ था।
सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव और तकनीकी विश्लेषक अश्विन रमानी का कहना है कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश हरामी कैंडल बनाया है। सूचकांक ने 19562 के 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (डीईएमए) से सपोर्ट लेकर तेजी दिखाई है। उन्होंने आगे कहा कि 19500 और 19600 की स्ट्राइक पर मजबूत पुट राइटिंग देखने को मिली है। जिससे निफ्टी में तेजी आई। उनका मानना है कि नीचे की ओर 19500 का स्तर और ऊपर की ओर 19800 का स्तर निफ्टी को ट्रैक करने के लिए दो अहम हैं। इस रेंज के किसी भी तरफ कोई निर्णायक ब्रेकआउट निफ्टी की दिशा तय करेगा।
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर बाजार बंद था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19572 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19530 और 19463 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19705 फिर 19747 और 19814 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44405 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44308 और 44151 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44718 फिर 44815 और 44972 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
वीकली बेसिस पर 19800 की स्ट्राइक पर 86.67 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 31.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19600 की स्ट्राइक पर 71.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 37.97 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, भारती एयरटेल और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के नाम शामिल हैं।
81 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 81 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें डेल्टा कॉर्प, इंडिया सीमेंट्स, डॉ. लाल पैथलैब्स, सन टीवी नेटवर्क और ल्यूपिन के नाम शामिल हैं।
6 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 6 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें टीवीएस मोटर कंपनी, एमफैसिस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और भारती एयरटेल के नाम शामिल हैं।
23 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 23 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, एलटीआईमाइंडट्री, एमसीएक्स इंडिया, श्री सीमेंट्स और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के नाम शामिल हैं।
77 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 77 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें ग्लेनमार्क फार्मा, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, लौरस लैब्स, वेदांत और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
29 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1685.70 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2751.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
03 अक्टूबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।