Credit Cards

Trent Shares: इन आंकड़ों पर सारी तेजी खत्म, 2% चढ़ने के बाद 4% टूट गया शेयर

Trent Share Price: टाटा ग्रुप की रिटेल इकाई ट्रेंट के कारोबारी अपडेट ने आज इसके शेयरों को तोड़ दिया और बिकवाली का काफी दबाव दिखा। इस दबाव में आज इंट्रा-डे हाई से यह 4% से अधिक फिसल गया। इस गिरावट से पहले यह करीब 2% ऊपर चढ़ा था। जानिए ट्रेंट के लिए जून तिमाही कैसी रही और सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट कैसे रहे?

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
Trent Shares: पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट में टाटा ग्रुप की रिटेल इकाई ट्रेंट के शेयर करीब 2% उछल गए। हालांकि सितंबर तिमाही और इस वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही के बिजनेस अपडेट पर इसने सारी तेजी गंवा दी और इंट्रा-डे हाई से 4% से अधिक फिसल गया।

Trent Shares: पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट में टाटा ग्रुप की रिटेल इकाई ट्रेंट के शेयर करीब 2% उछल गए। हालांकि सितंबर तिमाही और इस वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही के बिजनेस अपडेट पर इसने सारी तेजी गंवा दी और इंट्रा-डे हाई से 4% से अधिक फिसल गया। हालांकि निचले स्तर पर अच्छी-खासी रिकवरी भी की, फिर भी यह रेड जोन में ही बंद हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.70% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। अब ट्रेंट की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.91% की गिरावट के साथ ₹4771.15 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.94% उछलकर ₹4908.30 के हाई तक पहुंचा था जिससे यह 4.38% टूटकर ₹4693.20 के भाव तक आ गया था।

Trent Business Update: खास बातें

चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में ट्रेंट का ऑपरेशनल स्टैंडएलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर ₹4,260 करोड़ से 17% उछलकर ₹5,002 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं छह महीने यानी अप्रैल-सितंबर 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का रेवेन्यू 19% बढ़कर ₹10,063 करोड़ पर पहुंच गया जोकि इसके रिटेल फॉर्मेट- वेस्टसाइड (Westside) और जूडियो (Zudio) में ग्राहकों की दिलचस्पी बने रहने का संकेत है। कंपनी ने पहले कहा था कि 25% के CAGR से रेवेन्यू ग्रोथ टिकाऊ है।


कंपनी के पोर्टफोलियो की बात करें तो 30 सितंबर तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके 261 वेस्टसाइड स्टोर, 806 जूडियो स्टोर (यूएई में तीन मिलाकर) और बाकी लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट्स में 34 आउटलेट्स हैं। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी ने 53 नए स्टोर खोले जिसमें 13 वेस्टसाइड और 40 जूडियो के हैं।

कैसी थी जून तिमाही?

ट्रेंट के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही धमाकेदार रही। जून 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.5% बढ़कर ₹424.7 करोड़ पर पहुंच गया था जोकि सीएनबीसी-टीवी18 पोल के ₹365 करोड़ के अनुमान से काफी अधिक रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 19% बढ़कर ₹4,883 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 38% उछलकर ₹848 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 15% से 17.3% पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

ट्रेंट के शेयर पिछले साल 14 अक्टूबर 2024 को ₹8345.85 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 46.18% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹4491.75 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 15 ने इसे खरीदारी, 6 ने होल्ड और 4 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹7200 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹4300 है।

Gainers & Losers:  ट्रेडर्स की धमाकेदार बोहनी, Poonawalla Fincorp और JSW Cement समेत इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Poonawalla Fincorp में आई 8% से अधिक तेजी, सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट पर शेयर रॉकेट

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।