Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Torrent Pharma पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी JB केमिकल्स में कंट्रोलिंग हिस्सा खरीदेगी। कंपनी KKR से 46.39% हिस्सेदारी की खरीदारी करेगी। कंपनी की यह डील 25,689 करोड़ के वैल्युएशन पर हुई है। टोरेंट-JB केमिकल्स डील 2 चरणों में पूरी हो सकती है
Chola Finance पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ
Top 20 Stocks Today- जियो पॉलिटिकल तनाव कम होने से सोने-चांदी में गिरावट देखने को मिली। सोने का भाव MCX पर 95000 के नीचे खिसक गया। वहीं चांदी 1 लाख 5 हजार के नीचे फिसली। इसके साथ ही क्रूड में भी नरमी आई है। इसकी वजह से ऑयल एंड गैस, पेंट कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Torrent Pharma और Chola Finance सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) SBI (GREEN)
सरकार ने सरकारी बैंकों को बड़ा आदेश दिया है। सरकार ने उनसे PSB कंपनियों के निवेश को मोनेटाइज करने को कहा है। सब्सिडियरी कंपनियों को लिस्ट कराकर वैल्यू अनलॉकिंग करने के आदेश दिये हैं
2) BHEL (GREEN)
अदाणी पावर से 6,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। 800 MW के 6 थर्मल यूनिट के लिए ऑर्डर मिला
3) TORRENT PHARMA (GREEN)
कंपनी JB केमिकल्स में कंट्रोलिंग हिस्सा खरीदेगी। कंपनी KKR से 46.39% हिस्सा खरीदेगी। कंपनी की यह डील 25,689 करोड़ के वैल्युएशन पर हुई। टोरेंट-JB केमिकल्स डील 2 चरणों में पूरी हो सकती है
4) JB CHEMICALS (RED)
टोरेंट फार्मा कंपनी में कंट्रोलिंग हिस्सा खरीदेगी। टोरेंट फार्मा KKR से 46.39% हिस्सा खरीदेगी। ये डील 25,689 करोड़ के वैल्युएशन पर हुई। ये डील 2 चरणों में पूरी हो सकती है
5) SUNDRAM FASTENERS (GREEN)
HDFC म्यूचुअल फंड ने 13.70 लाख शेयर खरीदे हैं
6) REMSONS INDUSTRIES (GREEN)
Ford Otosan से कंपनी को 80 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। Ford Otosan को Spare Wheel Winch सप्लाई करेगी। AUSUS ऑटोमोटिव से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करार किया। AUSUS ऑटोमोटिव सिस्टम ब्राजील की कंपनी है
7) BOSCH (GREEN)
1 जनवरी 2026 से सभी टू-व्हीलर्स में ABS जरूरी हुआ। अभी सिर्फ 150CC से ज्यादा के टू-व्हीलर्स में ABS जरूरी है
8) VRL LOGISTICS (GREEN)
बोनस शेयर जारी करने पर 4 जुलाई को बोर्ड की बैठक होगी
9) ITD CEMENTATION (GREEN)
कंपनी को 580 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल मरीन कॉन्ट्रैक्ट मिला
बैंक निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा इसमें कुछ बड़े सकारात्मक क्रॉसओवर नजर आये
4. CHOLA FINANCE (GREEN)
शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ
5. CAMS (GREEN)
शेयर जनवरी के मध्य के बाद सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ
6. EICHER MOTORS (GREEN)
इसमें मजबूत वीकली क्लोजिंग देखने को मिली। इसमें 5700/5720 सप्लाई जोन के रूप में नजर आ रहा है
7. INDIGO (GREEN)
शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। ब्रेंट का भाव $67 के नीचे कायम है
8. PIDILITE INDUSTRIES (GREEN)
ब्रेंट का भाव $67 के नीचे कायम है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
9. POWER GRID (GREEN)
शेर शुक्रवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
10. TVS MOTORS (GREEN)
कैरियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ क्लोज इन दिखाई दिया
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)