Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- GSK PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 में सालाना आधार पर मुनाफा 217.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 252.5 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 957 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,010 करोड़ रुपये रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 9:15 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
City Union Bank पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल देते हुए कहा कि शेयर 170-175 रुपये के बड़े सप्लाई जोन के पार निकला अब अब 186-188 रुपये नया सप्लाई जोन है

Top 20 Stocks Today- आज कैपिटल गुड्स दिग्गज L&T के दूसरी तिमाही के नतीजे आयेंगे। कंपनी का मुनाफा फ्लैट रह सकता है। रेवेन्यू में 11% की ग्रोथ संभव है। मार्जिन पर भी दबाव दिख सकता है। डाबर, टाटा पावर समेत वायदा की 4 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। रिजल्ट की वजह से इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GSK PHARMA और City Union Bank सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) MARICO (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 360 करोड़ रुपये से बढ़कर 433 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2,476 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,664 करोड़ रुपये रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें