Trade setup for today : निफ्टी के 24500 से ऊपर बंद होने पर आएगी नई तेजी, 24100-24000 की रेंज में सपोर्ट
Trade setup for today : जब तक निफ्टी 50 इंडेक्स निर्णायक रूप से 24500 से ऊपर बंद नहीं हो जाता, तब तक इसका आगे की ओर बढ़ना चुनौतीपूर्ण रहेगा। इस स्तर से ऊपर जाने पर अगला रजिस्टेंस 24,600-24,700 पर होगा। उसके बाद 24,800-24,900 अगले टारगेट हो सकते हैं। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 24,100-24,000 रेंज में सपोर्ट बना हुआ है
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 57 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।
Nifty Trade setup : बाजार में कल एक और कारोबारी सत्र में बढ़त जारी रही। निफ्टी कर करीब 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। लेकिन इसने पिछले दिन की सीमा के भीतर और क्लोजिंग बेसिस पर 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज - 24,475) से नीचे कारोबार किया। 29 अक्टूबर को इस रैली को मुख्य रूप से बैंकों सो सपोर्ट मिला। इसलिए अब जब तक निफ्टी 50 इंडेक्स निर्णायक रूप से 24500 से ऊपर बंद नहीं हो जाता, तब तक इसका आगे की ओर बढ़ना चुनौतीपूर्ण रहेगा। इस स्तर से ऊपर जाने पर अगला रजिस्टेंस 24,600-24,700 पर होगा। उसके बाद 24,800-24,900 अगले टारगेट हो सकते हैं। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 24,100-24,000 रेंज में सपोर्ट बना हुआ है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,233, 24,152, and 24,020
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,495, 24,576, and 24,708
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 52,396, 52,650, और 53,061
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 51,574, 51,320, और 50,909
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 52,835, 53,552
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 51,266, 50,273
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.05 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
24,000 की स्ट्राइक पर 87.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 53,000 की स्ट्राइक पर 32.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
51,500 की स्ट्राइक पर 29.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से वोलैटिलिटी इंडेक्स एक छोटे दायरे में ऊपर-नीचे हो रहा है और अहम मूविंग एवरेज के आसपास मंडरा रहा है। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 14.29 के स्तर से 1.57 फीसदी बढ़कर 14.52 पर पहुंच गया। जानकारों का कहना है कि जब तक यह क्लोजिंग बेसिस पर 15 अंक से नीचे बना रहता है,आने वाले दिनों में खरीदारी की रुचि बढ़ सकती है।
हाई डिलिवरी ट्रेड
यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।
57 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 57 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।
18 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 18 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।
43 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 43 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
65 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 78 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 29 अक्टूबर को बढ़कर 1.02 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.96 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियामार्ट इंटरमेश, एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एस्कॉर्ट्स कुबोटा
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।