अमेरिकी मार्केट के फ्यूचर्स में 10 नवंबर को तेजी दिखी। प्रमुख सूचकांकों के फ्यूचर्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। इसकी वजह अमेरिकी सरकार शटडाउन खत्म होने के आसार हैं। यूएस सीनेट के कदम से इसके संकेत मिले हैं। भारतीय समय के मुताबिक, दोपहार में एसएंडपी 500 फ्यूचर्स करीब 0.8 फीसदी ऊपर था, जबकि नैस्डेक 100 फ्यूचर्स करीब 1.3 फीसदी ऊपर था।
पिछले 40 दिनों से ठप पड़ा है सरकार का कामकाज
अमेरिकी सरकार के 30 जनवरी तक के खर्च को मंजूरी देने के प्रस्ताव के समर्थन में 60 सीनेटर्स ने वोट किए, जबकि 40 ने इसका विरोध किया। इससे शटडाउन खत्म होने की उम्मीद बढ़ी है। पिछले करीब 40 दिनों से अमेरिकी सरकार (US Government) का कामकाज ठप पड़ा है। यह अमेरिकी के इतिहास में सबसे बड़ा गवर्नमेंट शटडाउन है। बताया जाता है कि कुछ डेमोक्रेट्स ने इस बिल का समर्थन किया है। इससे अमेरिका में चल रहा राजनीतिक गतिरोध खत्म हो जाने की उम्मीद है।
शटडाउन खत्म होने से मार्केट में लौट सकती है रौनक
ट्रेडर्स का कहना है कि अमेरिका में सरकार का कामकाज फिर से शुरू होने की उम्मीद का असर मार्केट सेटीमेंट पर पड़ा है। इससे पिछले हफ्ते टेक्नोलॉजी स्टॉक्स हुई बिकवाली के बाद मार्केट में फिर से रौनक लौट सकती है। अमेरिका में इनवेस्टर्स जॉब और इनफ्लेशन से जुड़े डेटा आने का इंतजार कर रहे हैं। शटडाउन की वजह से इसमें देरी हुई है। इन डेटा से फेडरल रिजर्व को इंटरेस्ट रेट में अगली कमी के बारे में फैसला लेने में मदद मिलेगी।
यूरोप और एशिआई बाजारों पर भी पॉजिटिव असर
अमेरिकी मार्केट के फ्यूचर्स में तेजी का असर दूसरे मार्केट्स पर भी दिखा। यूरोपीय स्टॉक्स फ्यूचर्स में करीब 1.5 फीसदी की तेजी आई, जबकि एशिया-पैसेफिक मार्केट्स् में करीब 1 फीसदी का उछाल आया। यूएस ट्रेजरी यील्ड में भी उछाल दिखा। 10 साल के यूएस बॉन्ड्स की यील्ड 4.14 फीसदी पर पहुंच गई। हालांकि, एनालिस्ट्स का कहना है कि अमेरिकी सरकार के खर्च के प्रस्ताव को कांग्रेस के दोनों सदनों की मंजूरी जरूरी है। इसके बाद इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजा जाएगा।