Experts views : बाजार में शुरू हुई काउंटर ट्रेंड पुलबैक रैली अगले कुछ ट्रेडिंग सत्रों तक रह सकती है जारी, 24563 - 24823 का स्तर मुमकिन

Market news: निजी और पीएसयू बैंकों के साथ-साथ दूसरे फाइनेंशियल शेयरों ने रैली को लीड किया। इन इंडेक्सों में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। हालांकि, फार्मा और ऑटो इंडेक्सों में मुनाफावसूली देखने के मिली और वे लाल निशान में बंद हुए। एफआईआई ने अकेले अक्टूबर में भारतीय इक्विटी बाजार से लगभग 1.03 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है

अपडेटेड Oct 29, 2024 पर 5:54 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी ने एक बुलिश कैंडल बनाई है और फॉलिंग वेज फॉर्मेशन से ब्रेकआउट देने की कगार पर है, जबकि प्रमुख इंडीकेट आरएसआई ने ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देते हुए एक पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है

Experts views : भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने 29 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन बढ़त का सिलसिला जारी रखा और निफ्टी 24,450 के ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 363.99 अंक या 0.45 फीदी बढ़कर 80,369.03 पर और निफ्टी 127.60 अंक या 0.52 फीसदी बढ़कर 24,466.80 पर बंद हुआ।

पीएल कैपिटल के विक्रम कासट का कहना है कि कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में बाजार में रिकवरी आई। बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ और त्योहारी उत्साह बरकरार रहा। निफ्टी 120 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 24,462 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 350 अंक बढ़कर 80,359 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में लगभग 0.9 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ ब्रॉडर मार्केट ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया।

निजी और पीएसयू बैंकों के साथ-साथ दूसरे फाइनेंशियल शेयरों ने रैली को लीड किया इन इंडेक्सों में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। हालांकि, फार्मा और ऑटो इंडेक्सों में मुनाफावसूली देखने के मिली और वे लाल निशान में बंद हुए।


एफआईआई ने अकेले अक्टूबर में भारतीय इक्विटी बाजार से लगभग 1.03 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है। ऐसे में मजबूत घरेलू संस्थागत निवेश ने बाजार को अच्छा सपोर्ट दिया है। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 98,491 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है।

शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज सपाट खुला और शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद इसने पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार किया और दिन के अंत में 128 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने 78.6% फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर 24170 के सपोर्ट ज़ोन से तेजी पकड़ी है और अपमूव का अगला दौर शुरू किया है। इस तेजी के 24563 - 24823 की ओर जारी रहने की संभावना है। ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर ने एक पॉजिटिव क्रॉसओवर ट्रिगर किया है और इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि जो काउंटर ट्रेंड पुलबैक रैली शुरू हुई है वह अगले कुछ ट्रेडिंग सत्रों तक जारी रह सकती है।

बैंक निफ्टी गैप अप खुला और दिन के दौरान तेजी में रहा। अंत में 1061 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। हमें उम्मीद है कि बैंक निफ्टी शॉर्ट टर्म में ऊपर की तरफ 52600 - 52800 की ओर जाता दिख सकता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि दिवाली के त्यौहार के करीब आते ही घरेलू बाजार हाल के निचले स्तरों से उबरने के कुछ संकेत दिखाने की कोशिश कर रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट बाजार के सेंटीमेंट को मजबूत कर रही है। हालांकि यह ग्लोबल डिमांड में संभावित मंदी का भी संकेत हो सकता है। नतीजों को मौसम में स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई देखने को मिलेगी। पीएसयू बैंकों ने अच्छे नतीजों के दम पर बाजार में वापसी की है। वहीं, खराब नतीजों के चलते ऑटो शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों में काफी उलटफेर देखने को मिला। निफ्टी 50 ने दिन की शुरुआत धीमी गति से की और मिड और स्मॉलकैप काउंटरों में कमजोरी ने इंडेक्स पर दबाव बनाया। लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में सभी सेक्टरों में रिकवरी आई। इससे इंडेक्स को अपने सभी नुकसानों की भरपाई करने में मदद मिली और दिन का अंत 127.70 अंकों की बढ़त के साथ 24,466.85 पर हुआ।

निफ्टी ने एक बुलिश कैंडल बनाई है और फॉलिंग वेज फॉर्मेशन से ब्रेकआउट देने की कगार पर है, जबकि प्रमुख इंडीकेट आरएसआई ने ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देते हुए एक पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है। अब 24,570 का स्तर ब्रेकआउट पॉइंट माना जाएगा। अगर निफ्टी इस लेवल को पार कर जाता है तो फिर तेजी बढ़ती दिखेगी। आज इंडेक्स कल के 24,140 के निचले स्तर को बचाने में कामयाब रहा। ये लेबल निफ्टी के लिए सपोर्ट का काम करेगा।

PNB share price: नतीजों के बाद करीब 3% भागा शेयर, मैनेजमेंट से जानिए बैंक का आगे का प्लान

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि घरेलू बाजारों में रिकवरी को कायम रखने के लिए एफआईआई की निकासी को रोकना होगा क्योंकि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से निवेशकों का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 29, 2024 5:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।