Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- BANDHAN BANK पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में कुल डिपॉजिट 25% बढ़कर 1.35 लाख करोड़ रुपये रहा। Q4 में एडवांसेज 18% बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये रहा। Q4 में रिटेल डिपॉजिट 22% बढ़कर 93,794 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Apr 05, 2024 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
CIPLA पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि USFDA ने कंपनी को फॉर्म 483 जारी किया। USFDA को महाराष्ट्र के पातालगंगा प्लांट में 6 आपत्तियां मिलीं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल में उबाल से बाजार की टेंशन बढ़ सकती है। इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से कच्चे तेल के भाव 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गये हैं। ब्रेंट का भाव 91 डॉलर के पार निकल गया है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BANDHAN BANK और CIPLA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) NESTLE INDIA (Green)

    2015 के मैगी नूडल्स मामले में कंपनी को राहत मिली। NCDRC का मैगी मामले में कंपनी के पक्ष में फैसला दिया


    2) HERO MOTOCORP (Red)

    6 असेसमेंट सालों के लिए कुल 605 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला। कंपनी को FY14, FY15, FY16, FY17, FY18, FY20 के लिए टैक्स नोटिस मिला

    3) BANDHAN BANK (Green)

    Q4 में एडवांसेज 18% बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये रहा। Q4 में कुल डिपॉजिट 25% बढ़कर 1.35 लाख करोड़ रुपये रहा। Q4 में रिटेल डिपॉजिट 22% बढ़कर 93,794 करोड़ रुपये रहा

    4) ESAF SMALL FINANCE BANK (Green)

    Q4 में कुल जमा तिमाही आधार पर 5.35% रहा जबकि CASA 26%, AUM 9% बढ़ा।

    5) GRASIM INDUSTRIES (Red)

    मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर ने 1.20 लाख शेयर बेचे

    6) INDOSTAR CAPITAL FINANCE (Green)

    सर्किट फिल्टर में बदलाव हुआ है। ये 5% से बढ़कर 20% हुआ

    7) NUCLEUS SOFTWARE (Green)

    सर्किट फिल्टर में बदलाव हुआ है। ये 5% से बढ़कर 20% हुआ

    8) SHIPPING CORPORATION OF INDIA LIMITED (Green)

    सर्किट फिल्टर में बदलाव हुआ है। ये 5% से बढ़कर 20% हुआ

    9) SAKSOFT (Green)

    सर्किट फिल्टर 5% से बढ़कर 20% हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

    10 INDIAN RENEWABLE ENERGY DEVELOPMENT AGENCY LIMITED (Green)

    सर्किट फिल्टर 5% से बढ़कर 20% हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- HPCL (Red)

    कच्चा तेल $92 के करीब पहुंचा। शेयर में गिरावट की आशंका है

    2-BPCL (Red)

    कच्चा तेल $92 के करीब पहुंचा। शेयर में गिरावट की आशंका है

    3- CIPLA (Red)

    USFDA को महाराष्ट्र के पातालगंगा प्लांट में 6 आपत्तियां मिलीं। USFDA ने कंपनी को फॉर्म 483 जारी किया

    4- ZEE ENTERTAINMENT (Green)

    पुनीत मिश्रा ने कंपनी के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दिया

    5- SOBHA (Green)

    पूरे साल में रिकॉर्ड 6600 करोड़ बिक्री वैल्यू रही। कंपनी की सेल्स वैल्यू ग्रोथ 28% बढ़कर 6600 करोड़ रुपये रही। न्यू एरिया बिक्री 7.7% से बढ़कर 6.08 mn sqft रही। औसत प्राइस रियलाइजेशन 19% बढ़कर 10,922/sqft रहा

    6- PRESTIGE ESTATE (Green)

    कंपनी ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में 21 एकड़ जमीन खरीदी

    7-VEDANTA (Green)

    6 साल में गोवा में कंपनी ने माइनिंग शुरू की। Bicholim मिनलर ब्लॉक से कामकाज शुरू हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में रोक लगाई थी

    8- CELLO WORLD (Green)

    राजस्थान के फालना में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया

    9- BAJAJ FINANCE (Red)

    Q4 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। Q4 में FY24 में AUM 34% बढ़कर 3.30 लाख करोड़ रुपये रहा। Q4 में AUM 19,400 करोड़ रुपये बढ़ा। FY24 में लिक्विडिटी सरप्लस 15,700 करोड़ रुपये रहा

    10) TECH MAHINDRA (RED)

    मैक्वायरी ने स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म कॉल दी है लिहाजा शेयर में दबाव दिख सकता है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।