Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Bajaj Housing Finance पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर ग्रॉस डिस्बर्समेंट 25.1% बढ़कर 14,250 करोड़ रुपये रहा। Q4 FY25 AUM करीब 6,365 करोड़ रुपये बढ़ा। 31 मार्च तक AUM 26% बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये रहा। सालाना लोन एसेट्स करीब 79,301 करोड़ रुपये से बढ़कर 99,500 करोड़ रुपये रहा
Aarti Industries पर दूसरे एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर मार्च 2025 के बाद अपने बेस के नीचे फिसला। केमिकल शेयरों में आज भी दबाव कायम रहने की आशंका है
Top 20 Stocks Today- मंदी और डिमांड घटने की आशंका से क्रूड में भारी गिरावट दिखी। कच्चे तेल का भाव 64 डॉलर के नीचे फिसलकर अप्रैल 2021 के निचले स्तर पर लुढ़क गया। टैरिफ वॉर ने सोने चांदी पर दबाव बनाया। COMEX पर सोना 1 महीन के नीचे फिसला। चांदी 4 महीनों के नीचे आई। चीन के अमेरिका पर टैरिफ लगाने से बाजार में मुनाफावलूसी के चलते भाव गिर गये। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, पेंट, सीमेंट सेक्टर स्टॉक में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Bajaj Housing Finance और Aarti Industries सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) IOC (GREEN)
क्रूड 4 सालों के निचले स्तरों पर पहुंचा। अप्रैल 2021 के बाद ब्रेंट $64 के नीचे आया
2) HPCL (GREEN)
क्रूड 4 सालों के निचले स्तरों पर पहुंचा। अप्रैल 2021 के बाद ब्रेंट $64 के नीचे आया
3) TORRENT PHARMA (GREEN)
इस स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल सकती है
4) BAJAJ HOUSING FINANCE (GREEN)
सालाना आधार पर ग्रॉस डिस्बर्समेंट 25.1% बढ़कर 14,250 करोड़ रुपये रहा। 31 मार्च तक AUM 26% बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये रहा। Q4 FY25 AUM करीब 6,365 करोड़ रुपये बढ़ा। सालाना लोन एसेट्स करीब 79,301 करोड़ रुपये से बढ़कर 99,500 करोड़ रुपये रहा
5) PIDILITE INDUSTRIES (GREEN)
क्रूड 4 सालों के निचले स्तरों पर पहुंचा। अप्रैल 2021 के बाद ब्रेंट $64 के नीचे आया
6) BERGER PAINTS (GREEN)
क्रूड 4 सालों के निचले स्तरों पर पहुंचा। अप्रैल 2021 के बाद ब्रेंट $64 के नीचे आया
7) INDUSIND BANK (RED)
तिमाही आधार पर नेट एडवांसेज 5.2% घटकर 3.47 लाख करोड़ रुपये रहा। डिपॉजिट 0.4% बढ़कर 4.11 लाख करोड़ रुपये रही। CASA रेशियो 34.9% से घटकर 20.9% रहा
8) ONGC (RED)
क्रूड 4 सालों के निचले स्तरों पर पहुंचा। अप्रैल 2021 के बाद ब्रेंट $64 के नीचे आया
9) MAZAGON DOCK SHIPBUILDERS (RED)
आज रिटेल के लिए कंपनी का OFS खुलेगा। नॉन-रिटेल हिस्सा 1.42 गुना भरा। OFS में सरकार 4.83% हिस्सेदारी बेच रही है। OFS का फ्लोर प्राइस 2,525 रुपये/शेयर तय किया गया
10) INFOSYS (RED)
ग्लोबल बाजार में अनिश्चितता से IT शेयरों में गिरावट की आशंका है। नैस्डेक 2 दिनों में 12% गिर चुका है
शेयर मार्च 2025 के बाद अपने बेस के नीचे फिसला। केमिकल शेयरों में आज भी दबाव कायम रहने की आशंका है
2. APOLLO HOSPITAL (GREEN)
शेयर शुक्रवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
3. ASIAN PAINTS (GREEN)
क्रूड 4 सालों के निचले स्तरों पर पहुंचा। अप्रैल 2021 के बाद ब्रेंट $64 के नीचे आया
4. BALKISHAN INDUSTRIES (RED)
शेयर में लगातार गिरावट जारी है इसमें अगला सपोर्ट 2260 रुपये के स्तर पर संभव है
5. CYIENT (RED)
शेयर मई 2023 के बाद सबसे निचले स्तरों पर बंद हुआ
6. DABUR (RED)
2020 के बाद शेयर ने अपने बेस को तोड़ा
7. GRANULES (RED)
निफ्टी फार्मा में शुक्रवार को रिवर्सल दिखा। इसमें 445 रुपये का स्तर टूटा तो शेयर में और गिरावट की आशंका है
8. INDIGO (GREEN)
क्रूड 4 सालों के निचले स्तरों पर पहुंचा। अप्रैल 2021 के बाद ब्रेंट $64 के नीचे आया
9. INFO EDGE
इसमें 6350-6300 का जोन नया ब्रेकडाउन जोन है, इसमें आज कमजोरी देखने को मिल सकती है
10. JINDAL STAINLESS STEEL (RED)
मेलल सेक्टर में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों से जुड़े सभी स्टॉक्स में गिरावट नजर आई
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)