Stocks to Watch: Yes Bank और Tata Steel समेत इन स्टॉक्स में तेज हलचल की उम्मीद, फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट
Stocks to Watch Today: अमेरिकी टैरिफ पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक बार फिर फिसल रहे हैं। रिकॉर्ड हाई से अब ये फिर करीब 13 फीसदी नीचे आ चुके हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?
शुक्रवार को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 930.67 प्वाइंट्स यानी 1.22% फिसलकर 75364.69 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.49% यानी 345.65 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22904.45 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारी गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट में लगातार दूसरे दिन बिकवाली की आंधी चली। शुक्रवार को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 930.67 प्वाइंट्स यानी 1.22% फिसलकर 75364.69 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.49% यानी 345.65 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22904.45 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
तिमाही प्रोविजनल आंकड़े
IndusInd Bank
मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर इंडसइंड बैंक का नेट एडवांसेज 1.4% बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये, डिपॉजिट्स 6.8% उछलकर 4.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन सीएएसए रेश्यो 37.9% से गिरकर 32.8% पर आ गया।
Bajaj Housing Finance Q4 (YoY)
मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस का ग्रास डिस्बर्समेंट 25.1% उछलकर 14,250 करोड़ रुपये, एयूएम 26% उछलकर 1.14 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। लोन एसेट्स इस दौरान 79,301 करोड़ रुपये से बढ़कर 99,500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Indian Bank Q4 (YoY)
मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर इंडियन बैंक का ग्रास एडवांसेज 10.1% बढ़कर 5.88 लाख करोड़ रुपये, टोटल डिपॉजिट्स 7.1% उछलकर 7.37 लाख करोड़ रुपये और टोटल बिजनेस 8.4% से बढ़कर 13.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
AstraZeneca Pharma India
एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया को 40 मिलीग्राम और 80 मिलीग्राम की ओसिमर्टिनिब टैबलेट (टैग्रिसो) के आयात के लिए केंद्रीय दवा नियामक CDSO (सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन) से अनुमति मिल गई है। ओसिमर्टिनिब का इस्तेमाल उन मरीजों में नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (NSCLC) के इलाज के लिए किया जाता है जिनमें किसी प्रकार के असामान्य EGFR (एपिडर्मल ग्रोथ फैक्टर रिसेप्टर) जीन्स होते हैं।
Godrej Properties
रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई के वर्सोवा में एक जमीन पर डेवलपमेंट के लिए एग्रीमेंट किया है। इस जमीन पर 4.4 लाख स्क्वेयर फीट की सेल एरिया तैयार हो सकता है और 1350 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो सकता है।
Tata Motors
जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिकी टैरिफ के चलते अप्रैल में अमेरिका में शिपमेंट रोकने का ऐलान किया है।
Mazagon Dock Shipbuilders
सरकार ने 7 अप्रैल को मझगांव डॉक के ऑफर फॉर सेल इश्यू में 47.69 लाख शेयरों (1.18% हिस्सेदारी) तक ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प का इस्तेमाल करने का फैसला लियाष। यह 1.14 करोड़ शेयरों (2.83% हिस्सेदारी) के बेस इश्यू साइज के अतिरिक्त है। खुदरा निवेशकों को आज 7 अप्रैल को ऑफर फॉर सेल इश्यू के लिए बोली लगाने का मौका मिलेगा।
ITC
आईटीसी ने एंपल फूड्स के 2.62 लाख शेयर 131 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं। इसके साथ ही एंपल फूड्स में आईटीसी की हिस्सेदारी बढ़कर 43.75% हो गई है।
Puravankara
पूर्वांकर की सब्सिडरी स्टारवर्थ इंफ्रा एंड कंस्ट्रक्शन को रांका प्रॉपर्टीज से 118.63 करोड़ रुपये का एक प्रोजेक्ट रांका अंकुर मिला है।
Tata Steel
टाटा स्टील को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए फिर से टैक्स कैलकुलेट यानी रीएसेसमेंट करने का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा टाटा स्टील बीएसएल के माफ किए गए कर्ज 25,185.51 करोड़ रुपये के बराबर टैक्सेबल अमाउंट बढ़ाने को कहा गया है। रीएसेसमेंट के खिलाफ कंपनी बॉम्बे हाईकोर्ट चली गई है। मई 2018 में टाटा स्टील ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बामनीपाल स्टील के जरिए इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड की समाधान प्रक्रिया के दौरान भूषण स्टील (अब टाटा स्टील बीएसएल) का अधिग्रहण किया था। कंपनी का मानना है कि कर्ज माफी को टाटा स्टील बीएसएल के लिए कर योग्य आय नहीं माना जा सकता है।
Yes Bank
यस बैंक के कंट्री हेड (एसएमई बैंकिंग) धवन शाह और प्राइवेट बैंकिंग एंड लायबिलिटीज प्रोडक्ट्स एंड स्पेक्ट्रम बैंकिंग बिजनेस के कंट्री हेड अक्षय सप्रू ने इस्तीफा दे दिया है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से खुलासा किया है कि इस्तीफों के चलते बैंक में वरिष्ठ अधिकारियों के बीच पोर्टफोलियो में फेरबदल हो सकता है।
Federal Bank
शालिनी वारियर ने फेडरल बैंक के कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने उन्हें 15 मई से 31 मई के बीच किसी भी तारीख पर कार्यमुक्त करने का फैसला लिया है।
Bajel Projects
बाजेल प्रोजेक्ट्स के बोर्ड ने 1 मई से नितेश भंडारी को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी और ज्वाइंट प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।
TVS Motor Company
टीवीएस मोटर कंपनी दक्षिण-पूर्व एशिया के ईवी मार्केट में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए ION Mobility को अपने में मिलाएगी।
Biocon
बायोकॉन के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एक या अधिक किश्तों में 600 करोड़ रुपये तक के कॉमर्शियल पेपर्स जारी करने को मंजूरी दे दी है।
Force Motors
फोर्स मोटर्स की मार्च 2025 में कुल बिक्री सालाना आधार पर 0.87% बढ़कर 3,700 यूनिट हो गई। घरेलू बिक्री सालाना 11.02% बढ़कर 3,606 यूनिट हो गई लेकिन निर्यात 77.62% गिरकर 94 यूनिट रह गया।
Larsen & Toubro (L&T)
एलएंडटी की सहायक कंपनी एलएंडटी एनर्जी ग्रीन टेक ने ग्रीन हाइड्रोजन और उसके डेरिवेटिव के डेवलपमेंट के लिए एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी-एलएंडटी ग्रीन एनर्जी कांडला (एलटीजीईके) को सेटअप किया है।
Motilal Oswal Financial Services
दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (DIFC) ने मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मोतीलाल ओसवाल इंटरनेशनल वेल्थ मैनेजमेंट (MOIWML) बनाने को मंजूरी दे दी है।
बल्क डील्स
Balaxi Pharma
ईबीआईएसयू ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड ने बालाक्सी फार्मा 67.5 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2.98 लाख शेयर बेचे।
Praxis Home Retail
इंडिया अपॉर्चुनिटीज ग्रोथ फंड लिमिटेड-पाइनवुड स्ट्रैटेजी ने सैपियंस अल्फा ग्रोथ फंड से 10.1 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर प्रैक्सिस होम रिटेल में 12 लाख शेयर खरीदे।
एक्स-डेट
आज पर्वेसिव कमोडिटीज के स्प्लिट की एक्स-डेट है तो सीमेन्स के स्पिन-ऑफ की एक्स-डेट है।
F&O ban
आज बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft) और हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।