Stock market : सितंबर की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार एक रेंज में कारोबार करता दिखा। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24650 के करीब बंद हुआ है। करीब 200 अंकों की तेजी के साथ बैंक निफ्टी आज आउटपरफॉर्म करता नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव कायम रहा। आज सरकारी बैंकों में जोरदार तेजी दिखी। मेटल शेयरों की चमक भी बढ़ी। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब सवा परसेंट उछले। नाल्को चार परसेंट से ज्यादा की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही वेदांता, हिंदुस्तान जिंक और जेएसडब्ल्यू स्टील भी दो परसेंट उछले हैं।
ब्रोकरेज रिपोर्ट के दम पर कोफोर्ज जोरदार तरीके से भागा है। ये शेयर करीब 3 फीसदी बढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार है। CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 46% UPSIDE के दिए लक्ष्य दिए हैं। साथ ही FY26-28 में 15 परसेंट CAGR रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद भी जताई है।
शिपमेंट चार्ज में बढ़ोतरी से BLUE DART करीब 6 परसेंट दौड़ा है। कंपनी 1 जनवरी से अपनी दरें 9-12% बढ़ाएगी। इस खबर से दूसरे लॉजिस्टिक्स शेयरों का भी सेंटीमेंट हाई दिख रहा है। DELHIVERY करीब 3 परसेंट चला है। उधर कल RBI की क्रेडिट पॉलिसी आएगी। RBI से ब्याज दरों में किसी बदलाव की उम्मीद कम है। हालांकि GDP ग्रोथ और महंगाई के अनुमान में फेर-बदल हो सकता है।
बाजार: ऑप्शंस राइटर्स का दिन
ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अब तक ठेठ एक्सापयरी वाला दिन रहा है। बाजार ने रेंज का सम्मान किया है। निफ्टी ने खरीदारी और बिकवाली दोनों जोन का सम्मान किया है।
बैंक निफ्टी एक बार फिर आउटपरफॉर्म करने में कामयाब रहा है। मिडकैप-स्मॉलकैप थोड़ा नर्वस नजर आ रहा है। इन दिनों दोपहर के बाद Adv/Dec खराब होने के साथ मिडकैप में बिकवाली आ रही है।
बाजार: आगे क्या ?
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी नए एक और दिन lower low और lower high बनाया है। पिछले लगातार 8 दिनों से lower low और lower high बन रहा है। पिछली बार निफ्टी ने 9 दिन higher high और higher low बनाया है। पिछले दो दिनों से दिन का Low पिछले दिन के निचले स्तर से ज्यादा दूर नहीं है। लेकिन ये साफ है कि इस बाजार में भरोसा नहीं है
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए 24,550-24,600 पर सपोर्ट और 24,700-24,750 पर रेजिस्टेंस है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 54,450-54,550 पर सपोर्ट और 54,750-54,850 पर रेजिस्टेंस है।
कल के लिए रणनीति
अनुज ने कहा कि कल के लिए सिर्फ स्टॉक स्पेसिफिक पोजीशन लेकर जाएं। सरकारी बैंक, मेटल, तेल-गैस शेयरों में पोजीशन लेकर जाएं। बाकी किसी में पोजीशन लेकर नहीं जाएं। निफ्टी और बैंक निफ्टी में कोई ट्रेड नहीं है। कल पॉलिसी के बाद नई रणनीति बनाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।