Credit Cards

Share Market Today: लगातार 8वें दिन गिरे सेंसेक्स-निफ्टी, फिर भी निवेशकों ने कमाए 23000 करोड़ रुपये

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार लगातार आठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। इसके बावजूद निवेशकों की संपत्ति में 23,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 30 सितंबर को बढ़कर 451.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। बाजार लगातार आठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। दोनों बेंचमार्क इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी ने 30 सितंबर को शुरुआती कारोबार की बढ़त गंवा दी। दोनों दिन के ऊपरी स्तर से क्रमशः 400 अंक और 120 अंक नीचे बंद हुए। 30 सितंबर को सेंसेक्स 97.32 अंक यानी 0.12% गिरकर 80,267.62 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 23.8 अंक यानी 0.1% फिसलकर 24,611.10 पर आ गया।

बाजार में किस वजह से आई गिरावट

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई। निवेशक 1 अक्टूबर को होने वाले MPC निर्णय से पहले सतर्क हैं। वहीं, विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली से बाजार पर दबाव बना हुआ है। अमेरिकी सरकार शटडाउन और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता ने भी सेंटीमेंट को कमजोर किया। निवेशकों को कोई पॉजिटिव ट्रिगर्स पर नहीं मिला, जिसे खरीदारी के सेंटीमेंट को बढ़ावा मिले।


निवेशकों ने कमाए 23,000 करोड़ रुपये

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 30 सितंबर को बढ़कर 451.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह पिछले कारोबारी सत्र में 451.50 लाख करोड़ रुपये था यानी बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 23,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। इसका मतलब है कि शेयर बाजार में भले ही लगातार 8वें दिन गिरावट दिखी, लेकिन निवेशकों की संपत्ति 23,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

BSE सेंसेक्स के 5 टॉप गेनर्स

BSE सेंसेक्स में 30 सितंबर को सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में UltraTech Cement 1.43% की बढ़त के साथ 12,223.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद Adani Ports 1.41% चढ़कर 1,403.60 रुपये पर पहुंचा। वहीं Tata Motors 1.18% की तेजी के साथ 680.45 रुपये पर रहा। Bharat Electronics (BEL) 0.96% बढ़कर 403.90 रुपये पर बंद हुआ और Bajaj Finance 0.76% की मजबूती के साथ 998.60 रुपये पर रहा।

BSE Data

BSE सेंसेक्स के 5 टॉप लूजर्स

BSE सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में ITC 1.19% टूटकर 401.60 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद Bharti Airtel 1.18% गिरकर 1,878.90 रुपये पर आ गया। Trent में 1.13% की कमजोरी दर्ज हुई और यह 4,678.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं Titan 1.07% लुढ़ककर 3,367.40 रुपये पर रहा और Bajaj Finserv 0.93% की गिरावट के साथ 2,002 रुपये पर बंद हुआ।

2,046 स्टॉक्स में दिखी गिरावट

आज शेयर बाजार में कुल 4,260 कंपनियों के स्टॉक्स का ट्रेड हुआ। इसमें से 2,047 स्टॉक्स में तेजी रही, जबकि 2,046 स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई। 167 स्टॉक्स बिना बदलाव के बंद हुए। इस दौरान 141 स्टॉक्स अपने 52-वीक हाई पर पहुंचे। वहीं, 156 स्टॉक्स 52-वीक लो पर बंद हुए। बाजार में 7 स्टॉक्स में अपर सर्किट देखने को मिली, जबकि 6 स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।