Trump Tariff : डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ की नई स्क्रिप्ट लिखने की तैयारी में है। उन्होंने कहा है कि US के बाहर बनी फिल्मों पर वो 100 फीसदी टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप का ये साउंडट्रैक इंडिया फिल्म इंडस्ट्री को चुभ रहा है। विदेशी फिल्मों में टैरिफ के पूरे स्क्रीनप्ले को समझाते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि ट्रंप की नई पटकथा में US के बाहर बनी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की तैयारी है। मई में ही इस तरह के टैरिफ लगाने के संकेत दिए गए थे। हालांकि अभी तक इससे संबंदिक ऑर्डर पर साइन नहीं हुए हैं।
ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में अब विदेशी फिल्मों का प्रदर्शन महंगा हो जाएगा। ट्रंप ने आरोप लगाया है कि अमेरिका के फिल्म प्रोडक्शन कारोबार को दूसरे देश चुरा रहे हैं। उन्होंने इसकी तुलना किसी बच्चे से कैंडी चुराने से की है।
अमेरिका भारतीय फिल्मों के लिए सुपरहिट मार्केट
अमेरिका भारतीय फिल्मों के लिए सुपरहिट मार्केट है। 2024 में अमेरिका से हुआ कुल कलेक्शन 1400-1500 करोड़ रुपए के आसपास रहा था। इस अवधि में भारतीय फिल्मों का ओवरसीज कमाई में अमेरिका का योगदान 30 -40 फीसदी रहा। वहीं, तेलगु फिल्मों की कमाई में अमेरिका का योगदान 25 -30 फीसदी रहा।
भारतीय फिल्मों की US में धूम
भारतीय फिल्मों की US में धूम देखने को मिलती है। इनकी कमाई की बात करें तो बाहुबली -2 ने अमेरिका में 200 की कमाई थी। वहीं, कल्कि ने अमेरिकी बाजारों से 160 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसी तरह पठान का अमेरिकी कलेक्शन 160 रुपए के आसपास था। RRR ने भी अमेरिकी बाजार से 160 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, पुष्पा -2 ने US मार्केट से 130 करोड़ रुपए कमाए थे।
पिछले कुछ सालों में अमेरिका में भारतीय फिल्मों का बिजनेस करीब 2 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है। 100 परसेंट टैरिफ लगने से भारतीय फिल्मों से होने वाली कमाई भी भारी गिरावट आएगी। कोरोना महामारी के आने के पहले अमेरिका में भारतीय फिल्मों का बाजार करीब 80 लाख डॉलर का ही था। लेकिन महामारी के खत्म होने के बाद ये तेजी से बढ़कर करीब 2 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।