Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Godrej Consumer पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में सेल्स ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है। Q1 में वॉल्यूम ग्रोथ में मजबूती दिखी। ग्रोथ में सुधार भी हुआ है। Q1 में होम केयर सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान है। Q1 पर्सनल केयर सेगमेंट में लो सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है
Infosys पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 100DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है
Top 20 Stocks Today-कच्चे तेल के भाव में 1 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। OPEC+ देशों ने क्रूड उत्पादन बढ़ाने को मंजूरी दी है। इससे रोजाना 5.48 लाख बैरल का ज्यादा प्रोडक्शन होगा। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Godrej Consumer और Infosys सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) INDUSIND BANK (RED)
सालाना आधार पर Q1 में डिपॉजिट्स 0.3% घटकर 3.97 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में नेट एडवांसेस 3.9% घटकर 3.34 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में CASA रेश्यो 32.81% से घटकर 31.49% रहा
2) TATA STEEL (RED)
कंपनी को 1903 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला। ओडिशा के जाजपुर माइंस के डिप्टी डायरेक्टर से नोटिस मिला
3) JUBILANT FOODWORKS (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड आय 17% बढ़कर 2261 करोड़ रुपये रहा। Q1 में Domino’s इंडिया LFL ग्रोथ 11.6% रहा। Q1 में Domino’s टर्की LFL ग्रोथ -2.2% रहा। Q1 के दौरान 73 नए स्टोर जोड़े गये। कुल स्टोर संख्या 3,389 हुई। Domino’s India ने 61 नए स्टोर खोले। कुल स्टोर संख्या 2,240 हुई। Domino’s Turkey ने 7 नए स्टोर खोले। 1 बंद किये और स्टोर संख्या 75 हुई
4) GODREJ CONSUMER (GREEN)
Q1 में सेल्स ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है। Q1 में वॉल्यूम ग्रोथ में मजबूती दिखी। ग्रोथ में सुधार भी हुआ है। Q1 में होम केयर सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान है। Q1 पर्सनल केयर सेगमेंट में लो सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है
5) MAHINDRA LIFESPACES (GREEN)
पुणे में 'MAHINDRA CITADEL' नाम से नया टॉवर लॉन्च किया है। टॉवर की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 2500 करोड़ रुपये है
6) ORIENTAL TRIMEX (GREEN)
कंपनी की 7 एकड़ जमीन, एक ग्रेनाइट यूनिट बेचने की योजना है। खर्च घटाने और ऑपरेशन बेहतर करने के लिए इकाई बेचेगी। बालासोर में 7 एकड़ जमीन, छोटी ग्रेनाइट इकाई को बेचेगी
7) BEML (GREEN)
CIS (कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स) और उज्बेकिस्तान से $62.3 लाख करोड़ के ऑर्डर मिले। हैवी इक्विपमेंट के लिए $62.3 लाख के दो एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले
8) SHILPA MEDICARE (GREEN)
ANVISA ने शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज की जांच पूरी की है। ANVISA को जांच में कोई आपत्ति नहीं मिली। शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज कंपनी की सब्सिडियरी है। 30 जून से 4 जुलाई के बीच सब्सिडियरी जांच हुई थी
9) COCHIN SHIPYARD (GREEN)
कंपनी ने HD कोरिया शिप बिल्डिंग के साथ करार किया। कैपिसिटी यूटिलाइजेशन और सहयोग बढ़ाने के लिए करार किया है। HD कोरिया शिप बिल्डिंग साउथ कोरिया की कंपनी है
10) SHIPPING CORPORATION OF INDIA (GREEN)
कंपनी ने 2 बड़े VLGCs (वेरी लार्ज गैस कैरियर) खरीदे हैं जो FY26 में शामिल होंगे। कंपनी ने 82,000 CBM की क्षमता वाली 2 VLGCs खरीदे हैं
शेयर ने 10DEMA को टेस्ट किया लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
2. DABUR (GREEN)
शेयर का भाव 1 अक्टूबर के बाद 100DEMA के पार निकला
3. DIVIS LAB (GREEN)
रिकॉर्ड स्तरों पर शेयर का भाव कायम है लिहाजा इसमें तेजी जारी रह सकती है
4. FORTIS (GREEN)
शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
5. INFOSYS (GREEN)
शेयर 100DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है
6. HPCL (GREEN)
ब्रेंट का भाव $68 के नीचे फिसला लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
7. IOC (GREEN)
इसमें एक फ्लैग ब्रेकआउट नजर आया। F&0 में मजबूत ओआई पैटर्न देखने को मिला
8. ULTRATECH CEMENT (GREEN)
शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ
9. WIPRO (GREEN)
शेयर सभी वीकली मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
10. MPHASIS (GREEN)
मिडकैप आईटी में सबसे मजबूत स्टॉक है। इसमें मजबूत ब्रेकआउट पर चल रहा है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)