Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Top 20 Stocks Today- Coal India पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में सालाना आधार परमुनाफा 8572 करोड़ रुपये से बढ़कर 9604 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 29.8% से बढ़कर 31.2% रही। Q4 में आय 38213 करोड़ रुपये से घटकर 37825 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 11,387.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,790 करोड़ रुपये रहा
Balkrishna Industries पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि शेयर का भाव कल फॉलिंग चैनल के पार निकला
Top 20 Stocks Today-आज निफ्टी की तीन कंपनियों, एशियन पेंट, टाइटन और L&T के नतीजे आएंगे। एशियन पेंट का मुनाफा 13% घट सकता है। मार्जिन पर भी दबाव दिख सकता है। वहीं टाइटन के प्रॉफिट में 6% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल सकती है। मार्जिन में भी सुधार मुमकिन है। इसके साथ ही पिडिलाइट, ब्रिटानिया समेत वायदा की 14 कंपनियों के नतीजों का बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज रिजल्ट पेश करने वाली इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Coal India और Balkrishna Industries सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) COAL INDIA (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 8572 करोड़ रुपये से बढ़कर 9604 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 38213 करोड़ रुपये से घटकर 37825 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 11,387.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,790 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 29.8% से बढ़कर 31.2% रही। कंपनी ने 5.15 रुपये/शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया
2) LUPIN (GREEN)
अमेरिका में Eslicarbazepine Acetate टैबलेट को लॉन्च किया। USFDA से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने टैबलेट को लॉन्च किया
3) UNITED BREWERIES (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 80.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 97.4 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 2,131.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,321.3 करोड़ रुपये रही
4) SYMPHONY (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 79 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 332 करोड़ रुपये से बढ़कर 488 करोड़ रुपये रही
5) SATIN CREDITCARE NETWORK (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 125.3 करोड़ रुपये से घटकर 41 करोड़ रुपये रहा। Q4 में NII 359.8 करोड़ रुपये से घटकर 324.2 करोड़ रुपये रही
6) LLOYDS ENGINEERING WORKS (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये से घटकर 17 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 188 करोड़ रुपये से घटकर 179 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA बिना बदलाव के 26.80 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 14.3% से बढ़कर 15% रही। FY25 में कंपनी को 1166 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले
7) INDUS TOWERS (RED)
सूत्रों के मुताबिक स्टारलिंक को सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं के लिए मंजूरी मिली
8) HPCL (GREEN)
सिटी की खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 460 रुपये/शेयर तय किया है
9) MGL (GREEN)
सिटी की खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1700 रुपये/शेयर तय किया है
10) NAZARA TECHNOLOGIES (GREEN)
NCLT ने कंपनी के रेजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दी। स्मैश एंटरटेनमेंट के लिए रेजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दी
शेयर का भाव कल रेंज हाई पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
7. MARICO (GREEN)
शेयर का भाव कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ
8. MAX HEALTH (GREEN)
इसमें 1168 के लेवल पर स्ट्रॉन्ग इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर नेक लाइन पैटर्न देखने को मिला। लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
9. POWER GRID (GREEN)
इस शेयर में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
10. TVS MOTORS (GREEN)
ये स्टॉक टू व्हीलर स्पेस में सबसे मजबूत स्थिति में है लिहाजा इसमें तेजी दिख सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)