Credit Cards

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: RBL BANK में UAE का बैंकिंग दिग्गज EMIRATES NBD 51% हिस्सेदारी ले सकता है। मनी कंट्रोल के सूत्रों के मुताबिक करीब 9000 करोड़ रुपये में डील हो सकती है । दोनों पक्षों में पिछले 5 महीने से बातचीत चल रही थी।

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
RBL BANK में UAE का बैंकिंग दिग्गज EMIRATES NBD 51% हिस्सेदारी ले सकता है। मनी कंट्रोल के सूत्रों के मुताबिक करीब 9000 करोड़ रुपये में डील हो सकती है ।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी

RBL BANK


RBL BANK में UAE का बैंकिंग दिग्गज EMIRATES NBD 51% हिस्सेदारी ले सकता है। मनी कंट्रोल के सूत्रों के मुताबिक करीब 9000 करोड़ रुपये में डील हो सकती है । दोनों पक्षों में पिछले 5 महीने से बातचीत चल रही थी।

KEC Intl -Green

ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए `1174 Cr का ऑर्डर मिला।

Hind Zinc -Green

MCX पर रिकॉर्ड `1.55 लाख के पार चांदी निकली।

MCX - Green

MCX पर रिकॉर्ड `1.55 लाख के पार चांदी निकली।

City Union Bank -Green

शेयर ने फरवरी 2020 का लेवल टेस्ट किया है।

ONGC -Green

कंपनी अगले वित्त वर्ष ऑयल ट्रेडिंग बिजनेस शुरू करेगी। इंटरनेशनल फर्म के साथ मिलकर शुरूआत करेगी। कंपनी को सालाना $1 बिलियन मुनाफे की उम्मीद है।

IGL -Green

CLSA को कंपनी के मार्जिन में सुधार की उम्मीद है।

IOC -Green

चार्ट पर ट्राइगल पैटर्न से ब्रेकआउट देखने को मिला।

Bajaj Auto - Green

कल के वाहन डेटा से पता चलता है कि कंपनी e2W में नंबर-1 है

Chola Fin -Green

ट्रेडिंग चार्ट पर काफी मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। कल शेयर में अच्छे वॉल्यूम देखने को मिला।

आशीष वर्मा की पसंद

HCL TECHNOLOGIES <GREEN>

HCL टेक के नतीजे दूसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी ने 3 से 5% ग्रोथ का गाइ़डेंस कायम रखा। CONSTANT CURRENCY में आय 2.4% बढ़ी है। मार्जिन में 1% का सुधार दिखा। Q2 में ढाई बिलियन डॉलर की नई डील साइन की है।

WHIRLPOOL OF INDIA <GREEN>

आज LG के IPO की लिस्टिंग होगी, शेयर में तेजी की उम्मीद है।

INFOSYS <GREEN>

अच्छे विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है।

WIPRO <GREEN>

अच्छे विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है।

ANAND RATHI WEALTH <GREEN>

दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76 करोड़ रुपये से बढ़कर 99 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय 242 करोड़ रुपये से बढ़कर 297 करोड़ रुपये पर रही।

LANDMARK CARS <GREEN>

Q2 रेवेन्यू 30.52% बढ़कर 1,655करोड़ रुपये पर रहा जबकि गाड़ियों की बिक्री 35.03% बढ़कर `1,403 करोड़ रुपये पर रही।

WEWORK INDIA MANAGEMENT <RED>

CLSA ग्लोबल ने 8.36 लाख शेयर `618.55 के भाव पर बेचे।

THYROCARE TECHNOLOGIES

आज बोर्ड बैठक में नतीजों, बोनस जारी करने पर चर्चा होगी ।

PG ELECTROPLAST <GREEN>

आज LG के IPO की लिस्टिंग होगी और शेयर में तेजी की उम्मीद है

AMBER ENTERPRISES <GREEN>

आज LG के IPO की लिस्टिंग होगी, शेयर में तेजी की उम्मीद है।

Trading Ideas Today: निफ्टी में अभी भी अपट्रेंड बरकरार , 25,400-25,450 के जोन को पार करने की जरूरत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।