Top Bullish Stock: एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों में जताया डबल भरोसा, दांव लगा करें कमाई

बैंकिंग शेयरों में दबाव से बाजार शुरुआती बढ़त कायम नहीं रख पाया। निफ्टी 80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24600 के करीब पहुंचा है।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

अपडेटेड May 15, 2025 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
प्रकाश गाबा NALCO के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 170 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

बैंकिंग शेयरों में दबाव से बाजार शुरुआती बढ़त कायम नहीं रख पाया। निफ्टी 80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24600 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी 250 प्वाइंट फिसला है हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप तेजी के साथ लगातार चौथे दिन OUTPERFORM कर रहे हैं । इस बीच सीमेंट शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। 3% से ज्यादा तेजी के साथ श्रीसीमेंट वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही रैमको सीमेंट, डालमिया भारत और अल्ट्राटेक में भी रौनक देखने को मिला। इधर अमेरिका की AI पॉलिसी से जुड़ी भारतीय IT कंपनियों में रौनक देखने को मिल रही है। KPIT टेक दो परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। टाटा एलेक्सी भी ऊपर कामकाज कर रहा है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

NALCO -प्रकाश गाबा NALCO के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 170 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 180 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


रचना वैद्य की पसंद

Jubilant Food (Fut)- रचना वैद्य Jubilant Food के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 690 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 720-735 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

IRFC- मानस जयसवाल IRFC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 127.50 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 135 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

Infosys(Fut)- राजेश सातपुते Infosys के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1570 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में1650 - 1680 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

HPCL- आशीष बहेती HPCL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 390 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 404-410 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

अमित सेठ की पसंद

Coforge- अमित सेठ Coforge के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 8300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 8800 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Stock Market Strategy: इस समय बाजार में रिलेटिव स्ट्रेंथ ट्रेड होगी बेस्ट स्ट्रैटेजी, इन सेक्टर में निवेश से होगा मुनाफा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 15, 2025 10:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।