IT शेयरों के दम पर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 50 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23200 के ऊपर टिका है। HDFC बैंक, M&M, विप्रो और इंफोसिस ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
Wipro: प्रकाश गाबा Wipro के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 306 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 320 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Muthoot Finance (Fut)- राजेश सतपुते Muthoot Finance के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2170 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2250 - 2260 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Oracle Financial- आशीष बहेती Oracle Financial के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 9400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 9800 -9950 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Bajaj Finserv- अमित सेठ Bajaj Finserv के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1720 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1780 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
United Spirits (Fut)- अमित सेठ United Spirits के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1430 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1470 - 1490 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
PNB Housing Finance- सन्नी अग्रवाल को PNB Housing Finance का शेयर पसंद आ रहा है। इनका कहना है कि 1100 रुपये के टारगेट के लिए इसमें पोजिशनल खरीदारी की जा सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।