Top Bullish Stocks: खरीदें या बेचें, जानिए आज किन स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स को हैं डबल भरोसा

Top Bullish Stocks: बाजार में तेज-उतार चढ़ाव के बीच एक दायरे में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 24200 के करीब पहुंचा है। ICICI बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस और एक्सिस बैंक ने सहारा दिया है। लेकिन HDFC बैंक दबाव बना रहा है।

अपडेटेड Nov 12, 2024 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
राजेश सातपुते Axis Bankके शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1150 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1200/1220 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Top Bullish Stocks: बाजार में तेज-उतार चढ़ाव के बीच एक दायरे में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 24200 के करीब पहुंचा है। ICICI बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस और एक्सिस बैंक ने सहारा दिया है। लेकिन HDFC बैंक दबाव बना रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में आज अच्छी खरीदारी रही। दूसरी तिमाही में ऑपरेशनली अच्छे नतीजों से जुबिलेंट फूड्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर 7% से उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। , वहीं रिजल्ट के बाद ब्रिटानिया में करीब दो परसेंट का दबाव देखने को मिला है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

ABB India : प्रकाश गाबा ABB India के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 7000 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 7500/8000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


शिल्पा राउत की पसंद

REC- शिल्पा राउत REC के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 520 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 550/560 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा

मानस जयसवाल की पसंद

Dr. Lal Path Labs (Fut)-मानस जयसवाल MCX के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3071 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2950 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा

राजेश सातपुते की टॉप पिक्स

Axis Bank (Fut)- राजेश सातपुते Axis Bankके शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1150 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1200/1220 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

Mpahsis- आशीष बहेती Mpahsis के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2820 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2900/2950 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Asian Paints Share price: स्टॉक में करें एंट्री या इंतजार करना होगा बेहतर, एक्सपर्ट्स से जानें कौन सी स्ट्रैटेजी कराएगी मुनाफा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।