Credit Cards

Top Gainers This Week: इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने कराया मालामाल, 60% तक दिया रिटर्न, क्या आपने खरीदा था?

Top Gainers This Week: शेयर बाजार में इस हफ्ते मुनाफावसूली हावी रही। हफ्ते के 5 में से 3 दिन दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। पूरे कारोबार हफ्ते में सेंसेक्स करीब 500 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 123 अंक लुढ़का। आखिर इस उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में भी कई शेयरों ने अपने निवेशकों को दमदार मुनाफा कराया है

अपडेटेड Aug 11, 2023 पर 11:19 PM
Story continues below Advertisement
Antarctica Ltd के शेयर एनएसई पर 9.09% बढ़कर 1.20 रुपये के भाव पर बंद हुए

Top Gainers This Week: शेयर बाजार में इस हफ्ते मुनाफावसूली हावी रही। हफ्ते के 5 में से 3 दिन दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। पूरे कारोबार हफ्ते में सेंसेक्स करीब 500 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 123 अंक लुढ़का। आखिर इस उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में भी कई शेयरों ने अपने निवेशकों को दमदार मुनाफा कराया है। यहां आपको 5 ऐसे ही शेयर बता रहे हैं, जिन्होंने इस हफ्ते अपने निवेशकों को 52% से लेकर 60% तक जबरस्त रिटर्न दिया है।

1. अंटार्टिका लिमिटेड (Antarctica Ltd)

यह इस कारोबारी हफ्ते सबसे अधिक मुनाफा कराने वाला शेयर है। पैकेजिंग सेक्टर की इस कंपनी ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 60% का धांसू रिटर्न दिया है। शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर एनएसई पर 9.09 फीसदी बढ़कर 1.20 रुपये के भाव पर बंद हुए।

2. सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Simplex Infrastructures)


यह एक सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 287 करोड़ रुपये है। इस कंपनी ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 59.18% का धांसू रिटर्न दिया है। शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर एनएसई पर 5.34 फीसदी बढ़कर 50.30 रुपये के भाव पर बंद हुए।

3. चंबल ब्रुअरीज और डिस्टिलरीज (Chambal Breweries & Distilleries)

यह 3.60 करोड़ के मार्केट वैल्यू एक माइक्रो-कैप कंपनी है, जो ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूटर्स के कारोबार में है। इस कंपनी ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 54.84% का धांसू रिटर्न दिया है। शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.95 फीसदी बढ़कर 4.80 रुपये के भाव पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Adani Ports के ऑडिटर पद से इस्तीफा दे सकती है डेलॉयट, एक ट्रांजैक्शन पर उठाए था सवाल

4. सिल्वर ओक (Silver Oak)

यह एक ब्रुअरीज और डिस्टिलरीज सेक्टर की कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 28.43 करोड़ रुपये है। इस कंपनी ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 53.81% का धांसू रिटर्न दिया है। शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर एनएसई पर 2.36 फीसदी गिरकर 75.00 रुपये के भाव पर बंद हुए।

5. मेस्ट्रोस इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस सिस्टम्स (Maestros Electronics & Telecommunications Systems)

यह एक इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 58.57 करोड़ रुपये है। इस कंपनी ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 52.63% का धांसू रिटर्न दिया है। शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर एनएसई पर 5 फीसदी गिरकर 106.29 रुपये के भाव पर बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।