Top Gainers This Week: इस हफ्ते के 5 धांसू शेयर, बस 5 दिन में दिया 46% तक रिटर्न, आपके पास कोई हैं?

Top Gainers This Week: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह कारोबारी हफ्ता (3 से 7 मार्च) शानदार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने तीन सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 2025 की अब तक की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स इस हफ्ते 1.54 फीसदी तो निफ्टी 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बीच कई शेयरों ने इस हफ्ते निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया है

अपडेटेड Mar 08, 2025 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
Top Gainers This Week: कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर ने पिछले 5 दिनों में 41.59% का तगड़ा रिटर्न दिया है

Top Gainers This Week: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह कारोबारी हफ्ता (3 से 7 मार्च) शानदार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने तीन सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 2025 की अब तक की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स इस हफ्ते 1.54 फीसदी तो निफ्टी 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बीच कई शेयरों ने इस हफ्ते निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया है। यहां इस हफ्ते के हम 5 टॉप गेनर्स के शेयरों के बारे में बता रहे हैं-

1. पारस पेट्रोफिल्स (Paras Petrofils)

यह इस कारोबारी हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 46.01% का रिटर्न दिया है। यह एक स्मॉलकैप इनवेस्टमेंट कंपनी का है, जिसका मार्केट कैप फिलहाल 103.94 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 7 मार्च को कंपनी के शेयर 4.71 फीसदी बढ़कर 3.11 रुपये के भाव पर बंद हुए।

2. कॉफी डे एंटरप्राइजेज (Coffee Day Enterprises)


इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 41.59% का तगड़ा रिटर्न दिया है। कैफे कॉफी डे के नाम से लोकप्रिय कॉफी चेन चलाने वाली इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप फिलहाल 632.70 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 7 मार्च को कंपनी के शेयर 4.86 फीसदी की गिरावट के साथ 29.95 रुपये के भाव पर बंद हुए।

3. यमुना सिंडिकेट (The Yamuna Syndicate)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 39.39% का तगड़ा रिटर्न दिया है। यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो ट्रेडिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 1,198.72 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 7 मार्च को कंपनी के शेयर 5.38 फीसदी की गिरावट के साथ 39000.00 रुपये के भाव पर बंद हुए।

4. एवीआई पॉलिमर्स (AVI Polymers)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 38.24% का दमदार रिटर्न दिया है। यह एक बेहद छोटी कंपनी है, जो स्पेशिएलिटी केमिकल्स के कारोबार में है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 7.07 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 7 मार्च को कंपनी के शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 17.28 रुपये के भाव पर बंद हुए।

5. जुपिटर इंफोमीडिया (Jupiter Infomedia)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 35.8% का शानदार रिटर्न दिया है। यह भी एक बेहद छोटी कंपनी है, जो इंटरनेट एंड कैटेलॉग रिटेल के कारोबार में है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 42.22 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 7 मार्च को कंपनी के शेयर 3.64 फीसदी की गिरावट के साथ 42.14 रुपये के भाव पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें-  Women's Day special: राइट रिसर्च की सोनम श्रीवास्तव की राय, महिलाएं इन 6 सेक्टरों को ध्यान में रखकर बनाएं अपना पोर्टफोलियो

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।