Get App

Top Options Trades: धमाकेदार ऑप्शन जहां हो सकती हैं बंपर कमाई, जानें दिग्गजों ने आज किस पर लगाया दांव

Top Options Trades: Bajaj Finance की जुलाई के ऑप्शन में खरीदारी करने की राय आशीष बहेती ने दी है। उन्होंने कहा कि इसका जुलाई का 960 की स्ट्राइक वाला कॉल खरीदना चाहिए। ये कॉल 23 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहा है, उसमें खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 18 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 30 से 37 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 11:34 AM
Top Options Trades: धमाकेदार ऑप्शन जहां हो सकती हैं बंपर कमाई, जानें दिग्गजों ने आज किस पर लगाया दांव
Top Options Trades: अमित सेठ ने धमाकेदार ऑप्शन के रूप में Ultratech Cement पर दांव लगाया। उन्होंने इसकी जुलाई के 12000 के स्ट्राइक वाले कॉल में खरीदारी करने की राय दी

Top Options Trades For Thursday : शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए कई विकल्प होते हैं। उनमें से ही एक विकल्प ऑप्शन ट्रेडिंग का होता है। ऐसे में किस शेयर में ऑप्शन लेना चाहिए इस बारे में निवेशकों और ट्रेडर्स को जानकारी देने के लिए यहां पर दिग्गजों द्वारा सुझाये गये ऑप्शन ट्रेड्स बताये जा रहे हैं। हालांकि निवेशकों और ट्रेडर्स को अपनी सूझबूझ और समझदारी से ही इन्हें लेना चाहिए क्योंकि मार्केट में की गई ट्रेडिंग हमेशा जोखिमों के अधीन होती है। ऐसे में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट धमाकेदार ऑप्शन में आज तीन दिग्गजों ने बजाज फाइनेंस, एलआईसी और अल्ट्राटेक सीमेंट पर बाजार में धमाका मचाने वाले ऑप्शंस बताये।

AshishBahety.com के आशीष बहेती का धमाकेदार ऑप्शन - Bajaj Finance

आशीष बहेती ने आज के लिए धमाकेदार ऑप्शन बताते हुए कहा कि बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की जुलाई के ऑप्शन में खरीदारी करनी चाहिए। इसका जुलाई का 960 की स्ट्राइक वाला कॉल खरीदने की सलाह है। ये कॉल 23 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहा है, उसमें खरीदारी करें। इसमें 18 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 30 से 37 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें