Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी की चढ़ कर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 133.37 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82888.88 पर और निफ्टी 35.90 अंक या 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25280.70 पर नजर आया। लगभग 1347 शेयरों में तेजी आई जबकि 281 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में बीईएल, नेस्ले इंडिया, इटरनल, हिंडाल्को और एचडीएफसी लाइफ प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, ट्रेंट और एचसीएल टेक के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - APL Apollo Tubes
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एपीएल अपोलो ट्यूब्स का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1812 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1840 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1800 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Voltas
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में वोल्टाज पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 1337 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 1380 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1319 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Fortis Healthcare
आशीष बहेती ने आज के लिए हेल्थकेयर स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 783 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 795 से 810 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 775 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - JSW Steel
राजेश सातपुते ने आज के लिए मेटल कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू स्टील का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1038 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1065 से 1070 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1025 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - PNB Housing Finance
अमित सेठ ने आज के लिए फाइनेंस स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1093 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1130 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1070 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - Bharti Airtel
शिवांगी सरडा ने आज के लिए टेलीकॉम कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि भारती एयरटेल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1981 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2050 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1940 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)