अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपने करीब 25,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के बारे में जरूरी जानकारियां दे दी हैं। पिछले महीने कंपनी के तिमाही नतीजों के दौरान राइट्स इश्यू के प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी। अदाणी एंटरप्राइजेज अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी है।
अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपने करीब 25,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के बारे में जरूरी जानकारियां दे दी हैं। पिछले महीने कंपनी के तिमाही नतीजों के दौरान राइट्स इश्यू के प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी। अदाणी एंटरप्राइजेज अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी है।
राइट्स इश्यू में कंपनी 13.85 करोड़ शेयर जारी करेगी
Adani Enterprises राइट्स इश्यू में 13.85 करोड़ पार्टली पेड-अप शेयर इश्यू करेगी। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। कंपनी राइट्स इश्यू से कुल 24,930 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने राइट्स इश्यू के लिए प्रति शेयर 1,800 रुपये का प्राइस तय किया है। यह 11 नवंबर को कंपनी के शेयरों के क्लोज्ड प्राइस से 24 फीसदी कम है।
पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू पेश करती हैं कंपनियां
कंपनियां अतिरिक्त पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू पेश करती हैं। इस इश्यू में कंपनी सिर्फ उन इनवेस्टर्स को शेयर खरीदने का मौका देती है, जिनके पास पहले से कंपनी के शेयर होते हैं। राइट्स इश्यू के तहत निवेशकों को कंपनी करेंट प्राइस से डिस्काउंट पर शेयर इश्यू करती है। यह उन इनवेस्टर्स के लिए कंपनी के शेयरों को कम प्राइस पर खरीदने का मौका होता है, जो कंपनी के शेयरों में निवेश बढ़ाना चाहते हैं। राइट्स इश्यू में निवेश करने का फैसला स्वैच्छिक होता है।
कंपनी हर 25 शेयर पर 3 शेयर खरीदने का मौका देगी
अदाणी एंटरप्राइजेज ने राइट्स इश्यू के लिए 17 नवंबर रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर होंगी, वे कंपनी के राइट्स इश्यू में शेयर खरीद सकेंगे। राइट्स इश्यू के तहत कंपनी इनवेस्टर्स को हर 25 शेयरों पर तीन शेयर खरीदने का मौका देगी। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 11 नवंबर को कीमतों में बगैर खास बदलाव के 2,370 रुपये पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: Tata Power Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू गिरा, शेयरों पर रहेगी नजर
बीते एक साल में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 18% टूटे
अदाणी एंटरप्राइजेज ने इस महीने की शुरुआत में सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान किया था। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 84 फीसदी बढ़कर 3,199 करोड़ रुपये था। इसमें 3,583 करोड़ रुपये के वन-टाइम गेन का बड़ा हाथ है। कंपनी को यह गेन एडब्लूएल एग्री बिजनेस में अपनी हिस्सेदारी बेचने से हुआ था। पहले इस कंपनी का नाम अदाणी विल्मर था। बीते एक साल में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 18 फीसदी टूटा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।