Q2 results: घाटे से मुनाफे में आई कार डीलरशिप कंपनी, रेवेन्यू भी उछला; फोकस में रहेगा स्टॉक

Q2 results: कार डीलरशिप कंपनी सितंबर तिमाही में घाटे से मुनाफे में लौटी और रेवेन्यू 33% बढ़ा। मार्जिन पर दबाव रहा, लेकिन Q3 में कई आउटलेट्स के ब्रेक-ईवन की उम्मीद है। Honda के बड़े लॉन्च प्लान और त्योहारों की मजबूत बिक्री से आगे बेहतर प्रदर्शन की संभावना है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 11:19 PM
Story continues below Advertisement
Landmark Cars Ltd का शेयर 11 नवंबर को NSE पर 1.61% गिरकर 603.50 रुपये पर बंद हुआ।

Q2 results: लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars Ltd) ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 1.18 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी 0.02 करोड़ रुपये के मामूली घाटे में थी। लैंडमार्क कार्स का रेवेन्यू 33.5% बढ़कर 1,211 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक साल पहले 907 करोड़ रुपये था।

इस ग्रोथ में नई कारों की मजबूत बिक्री और अलग-अलग ब्रांडों में मांग की रिकवरी का बड़ा योगदान रहा। लैंडमार्क कार्स ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर में बिक्री की रफ्तार काफी बेहतर रही है और नई कारों पर GST घटने के बाद मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है।

EBITDA और मार्जिन पर दबाव


लैंडमार्क कार्स का EBITDA 5.5% बढ़कर 54.1 करोड़ रुपये रहा, लेकिन EBITDA मार्जिन 5.7% से घटकर 4.5% रह गया। कंपनी ने बताया कि नई कारों पर अस्थायी डिस्काउंट और इंसेंटिव देने पड़े, क्योंकि सेस क्रेडिट को लेकर अनिश्चितता थी। नए वर्कशॉप्स के रैंप-अप फेज और नई कारों की बढ़ी हिस्सेदारी ने भी ग्रॉस मार्जिन को कम किया।

ब्रेक-ईवन में देरी, सुधार की उम्मीद

लैंडमार्क कार्स के कुछ आउटलेट्स के सितंबर तिमाही तक ब्रेक-ईवन यानी कमाई और खर्च बराबर होने की उम्मीद थी। लेकिन, बाजार की अनिश्चितता के कारण ये टारगेट पूरा नहीं कर पाए।। हालांकि, कंपनी अब इन आउटलेट्स के Q3FY26 में ब्रेक-ईवन करने की उम्मीद कर रही है, जिससे आने वाले तिमाहियों के नतीजे बेहतर दिख सकते हैं।

Honda के बड़े प्लान से डीलरशिप को सपोर्ट

Landmark के प्रमुख पार्टनर Honda ने 2030 तक 10 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिनमें सात SUV शामिल होंगी। कंपनी हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जोर दे रही है। Honda का लक्ष्य अगले पांच साल में 5 गुना और दस साल में 10 गुना ग्रोथ हासिल करना है।

Landmark Cars के स्टॉक का हाल

Landmark Cars Ltd का शेयर 11 नवंबर को NSE पर 1.61% गिरकर 603.50 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 41.57% बढ़ा है। हालांकि, बीते 1 साल में यह 4.46% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक ने 4.46% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2.50 हजार करोड़ रुपये है।

BSE Q2 results: मुनाफा 61% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर

Landmark Cars का बिजनेस

Landmark Cars का बिजनेस कारों की बिक्री और उनकी सर्विस पर चलता है। कंपनी Mercedes-Benz, Honda, Jeep, Volkswagen और Renault जैसे ब्रांडों की डीलरशिप चलाती है। यह नई और पुरानी कारें बेचती है, कारों की सर्विस और रिपेयर करती है। साथ ही, स्पेयर पार्ट्स, बॉडी-शॉप काम, इंश्योरेंस और वारंटी जैसी सेवाओं से भी कमाई करती है। कंपनी नए आउटलेट और सर्विस सेंटर खोलकर अपना नेटवर्क बढ़ा रही है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।