BSE Q2 results: मुनाफा 61% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर

BSE Q2 results: BSE ने सितंबर तिमाही में 61% की उछाल के साथ 558 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। रेवेन्यू 44% बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये रहा। EBITDA और ट्रांजैक्शन फीस में भी मजबूती दिखी। शेयर ने पिछले 5 साल में 4,187% से ज्यादा रिटर्न दिया। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 7:08 PM
Story continues below Advertisement
BSE का शेयर मंगलवार को नतीजों से पहले NSE पर 0.68% चढ़कर 2,643.1 रुपये पर बंद हुआ।

BSE Q2 results: स्टॉक्स एक्सचेंज BSE Ltd ने सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 61% बढ़ाकर 558 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पिछले साल यह 347 करोड़ रुपये था। वहीं, रेवेन्यू 44% बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये पर रहा। एक साल पहले यह 741 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर भी नेट प्रॉफिट और ऑपरेशंस से रेवेन्यू में सुधार देखा गया।

ट्रांजैक्शन फीस और कॉरपोरेट सर्विसेज इनकम

जुलाई से सितंबर तिमाही में BSE ने कोर सेटलमेंट गारंटी फंड में 10.6 करोड़ रुपये का योगदान किया। कंसॉलिडेटेड ट्रांजैक्शन फीस इनकम 794 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 5,071 करोड़ रुपये थी।


वहीं, कंसॉलिडेटेड सर्विसेज-टू-कॉरपोरेट्स इनकम 138.5 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले के मुकाबले 1,195 करोड़ रुपये से कम है, लेकिन कंपनी ने प्रमुख सेगमेंट्स में स्थिर गतिविधि दर्ज की।

ग्रोथ ड्राइवर्स और EBITDA प्रदर्शन

BSE ने बताया कि उसके मुख्य ग्रोथ ड्राइवर्स ट्रेडिंग सेगमेंट, म्यूचुअल फंड बिजनेस और प्लेटफॉर्म सर्विसेज हैं। सालाना आधार पर BSE का EBITDA 78% बढ़कर 691 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन भी 52.4% से बढ़कर 64.7% तक पहुंच गया, जो ऑपरेशनल एफिशियंसी में सुधार को दिखाता है।

BSE के शेयरों का हाल

BSE का शेयर मंगलवार को नतीजों से पहले NSE पर 0.68% चढ़कर 2,643.1 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 14.00% बढ़ा है। वहीं, 1 साल में इसने 71.51% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 46.14% चढ़ा है। पिछले 5 साल में इसने 4,187.96% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

BSE का बिजनेस क्या है

BSE का बिजनेस आसान भाषा में यह है कि वह शेयर, डेरिवेटिव्स, करेंसी और कमोडिटी जैसे बाजारों में ट्रेडिंग के लिए एक प्लेटफॉर्म देता है और इसी से उसकी कमाई होती है।

इसके अलावा वह कंपनियों को लिस्ट करने, उनके कॉरपोरेट एक्शंस संभालने, डेटा और इंडेक्स बेचने, म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म चलाने और ट्रेडिंग के बाद क्लीयरिंग-सेटलमेंट जैसी सेवाओं से भी आय कमाता है। उसकी कमाई का बड़ा हिस्सा ट्रांजैक्शन फीस, लिस्टिंग फीस और डेटा सर्विसेज से आता है।

Hindustan Copper Q2 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 82% बढ़ा, 7% तक उछल गया स्टॉक

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।