Stocks on Broker's Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविशन और जेएसपीएल के स्टॉक पर दांव लगाया है। एचडीएफसी लाइफ पर ब्रोकरेज का कहना है कि प्रोडक्ट बैलेंसिंग और चैनल मिक्स के जरिए ग्रोथ जारी रह सकती है। नए बिजनेस में निवेश से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। टेक महिंद्रा पर ब्रोकरेज का कहना है कि गाइडेंस के मुताबिक FY27 में 15% EBIT मार्जिन का लक्ष्य है। मैक्रो अनिश्चितता, डिस्क्रिप्शन खर्च घटने से रेवेन्यू पर असर हो सकता है। इसके अलावा जानते हैं आज ब्रोकरेज अन्य स्टॉक्स पर क्या टारगेट दिया है।
KOTAK INST EQ ON HDFC LIFE
कोटक इंस्टीट्यूशनल ने एचडीएफसी लाइफ पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रोडक्ट बैलेंसिंग और चैनल मिक्स के जरिए ग्रोथ जारी रह सकती है। नए बिजनेस में निवेश से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। नए बिजनेस में निवेश से छोटी अवधि में मार्जिन विस्तार पर असर संभव है। मध्यम अवधि में एजेंसी शेयर में हल्की बढ़त की मैनेजमेंट को उम्मीद है। अभी भी BANCASSURANCE का दबदबा कायम रह सकता है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 950 रुपये तय किया है।
सिटी ने टेक महिंद्रा पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 1430 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि गाइडेंस के मुताबिक FY27 में 15% EBIT मार्जिन का लक्ष्य है। मैक्रो अनिश्चितता, डिस्क्रिप्शन खर्च घटने से रेवेन्यू पर असर हो सकता है। ऑटो और HI-TECH सेगमेंट पर असर पड़ सकता है।
B&K SEC ON INTERGLOBE AVIATION
बीएंडके सिक्योरिटीज ने इंटरग्लोब एविएशन पर राय देते हुए कहा कि घरेलू एयर ट्रैवेल मार्केट में अभी बड़ी संभावनाएं हैं। कंज्यूमर पर फोकस, कॉस्ट के मामले में लीडरशिप है। इसमें FY25-27 में 20/22% CAGR EBIDTA/मुनाफा संभव है। उनके मुताबिक FY27 के लिए शेयर का EPS 20x पर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है। इसका टारगेट 7256 रुपये तय किया है।
मेटल्ल पर राय देते हुए ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मई की ऊंचाई से घरेलू फ्लैट स्टील की कीमतें 4% नीचे गिर गई हैं। घरेलू फ्लैट स्टील की कीमतें अभी इंपोर्ट के मुकाबले प्रीमिमय पर नजर आ रही हैं। ग्लोबल डिमांड में सुस्ती, सीजनल चुनौती से कीमतों पर दबाव संभव है। तिमाही आधार पर 1QFY26 में घरेलू स्टील मार्जिन में तेज रिकवरी संभव है। मौजूदा माहौल में JSPL की स्थिति बेहतर नजर आ रही है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )