Top Options Trades For Today : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार फिलहाल सपाट कारोबार करता दिखाई रहा है। बाजार मामूली रूप से चढ़ कर हरे निशान में नजर आ रहा है। वैसे तो शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए कई विकल्प होते हैं। उनमें से ही एक विकल्प ऑप्शन ट्रेडिंग का होता है। ऐसे में किस शेयर में ऑप्शन लेना चाहिए इस बारे में निवेशकों और ट्रेडर्स को जानकारी देने के लिए यहां पर दिग्गजों द्वारा सुझाये गये ऑप्शन ट्रेड्स बताये जा रहे हैं। हालांकि निवेशकों और ट्रेडर्स को अपनी सूझबूझ और समझदारी से ही इन्हें लेना चाहिए क्योंकि मार्केट में की गई ट्रेडिंग हमेशा जोखिमों के अधीन होती है। ऐसे में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट धमाकेदार ऑप्शन में आज तीन दिग्गजों ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज, डॉ रेड्डीज और ब्लू स्टार पर बाजार में धमाका मचाने वाले ऑप्शंस बताये।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का धमाकेदार ऑप्शन
मानस जायसवाल ने आज के लिए धमाकेदार ऑप्शन बताते हुए कहा कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) की जुलाई के ऑप्शन में खरीदारी करनी चाहिए। इसका जुलाई का 16000 की स्ट्राइक वाला कॉल खरीदने की सलाह है। ये कॉल 545 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहा है, उसमें खरीदारी करें। इसमें 439 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 750 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का धमाकेदार ऑप्शन
प्रशांत सावंत ने कहा कि आज डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's) में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। इसमें ऑप्शन में ट्रेड करने में समझदारी होगी। उन्होंने कहा कि इसका जुलाई महीने के 1300 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी करने की राय है। इसमें 23.50 रुपये के आस-पास खरीदारी करें। इसमें स्टॉपलॉस 16 रुपये के स्तर पर लगाएं। इसमें टारगेट 35/40 रुपये का दिख सकता है।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का धमाकेदार ऑप्शन
सच्चितानंद उत्तेकर ने कहा कि उन्हें ऑप्शन ट्रेड के लिहाज से ब्लू स्टार (Blue Star) का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसकी जुलाई के 1800 के स्ट्राइक वाले कॉल में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 66 रुपये के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 54 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें। ये ऑप्शन 86/116 रुपये का टारगेट हासिल कर सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)