Credit Cards

Top Stocks Today- ऐसे स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top Stocks Today- सरकार ने 25% MINIMUM PUBLIC SHAREHOLDING नियमों के मामले में LIC को 10 साल की रियायत दी। अभी तक 25% से ज्यादा सरकारी कंपनियां कम से कम पब्लिक शेयरहोल्डिंग का नियम नहीं पूरा कर पाई हैं

अपडेटेड Dec 22, 2023 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
सरकार ने 25% MINIMUM PUBLIC SHAREHOLDING नियमों के मामले में LIC को 10 साल की रियायत दी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सरकार ने 25% MINIMUM PUBLIC SHAREHOLDING नियमों के मामले में LIC को 10 साल की रियायत दी। अभी तक 25% से ज्यादा सरकारी कंपनियां कम से कम पब्लिक शेयरहोल्डिंग का नियम नहीं पूरा कर पाई हैं। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MADRAS FERT और MOIL सहित दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    नीरज वाजपेयी की टीम

    LIC (Green)

    सरकार ने 25% MINIMUM PUBLIC SHAREHOLDING नियमों के मामले में LIC को 10 साल की रियायत दी। अभी तक 25% से ज्यादा सरकारी कंपनियां कम से कम पब्लिक शेयरहोल्डिंग का नियम नहीं पूरा कर पाई हैं।


    MADRAS FERT (Green)

    साइक्लोन मिचौंग के कारण बंद हुए प्लांट में कामकाज दोबारा शुरू हुआ।

    MOIL (Green)

    2023 में उत्पादन 16 लाख टन के पार निकला है।

    INFOSYS (Green)

    LKQ यूरोप के साथ IT ट्रांसफॉर्मेशन के लिए 5 साल का करार किया।

    TCS (Green)

    माइक्रोन टेक को $5300 करोड़ आय की उम्मीद है। माइक्रोन टेक को 2024 में चिप की सप्लाई सामान्य होने की उम्मीद है। कल माइक्रोन टेक के शेयर में करीब 9% की तेजी दिखी है।

    COFORGE (Green)

    माइक्रोन टेक को $5300 करोड़ आय की उम्मीद है। माइक्रोन टेक को 2024 में चिप की सप्लाई सामान्य होने की उम्मीद है। कल माइक्रोन टेक के शेयर में करीब 9% की तेजी दिखी है।

    GMR AIRPORTS (Green)

    नीफ को भोगापुरम, आंध्र प्रदेश में हवाई अड्डे में 675 करोड़ का निवेश करने के लिए कहा।

    TATA MOTORS (Green)

    DVR शेयरों को सामान्य शेयरों में बदलने की मंजूरी मिली है। NSE और BSE ने NOC जारी किया है। DVR के शेयरहोल्डर्स को 10 पर टाटा मोटर्स के 7 शेयर मिलने हैं। नवंबर में UK में कारों का उत्पादन 15% बढ़कर 91923 यूनिट रहा।

    यतिन मोता की टीम

    ZOMATO

    कंपनी की शिप रॉकेट को $200 करोड़ में खरीदने की योजना है।

    NMDC

    माइन मंत्रालय की रेयर मिनिरल के नीलामी की प्री-बिड कॉन्फ्रेंस आज होगी। ग्लौकोनाइट, ग्रेफाइट, पोटाश, निकेल, लिथियम की नीलामी होगी।

    GMDC

    माइन मंत्रालय की रेयर मिनिरल के नीलामी की प्री-बिड कॉन्फ्रेंस आज होगी। ग्लौकोनाइट, ग्रेफाइट, पोटाश, निकेल, लिथियम की नीलामी होगी।

    NALCO

    माइन मंत्रालय की रेयर मिनिरल के नीलामी की प्री-बिड कॉन्फ्रेंस आज होगी। ग्लौकोनाइट, ग्रेफाइट, पोटाश, निकेल, लिथियम की नीलामी होगी।

    KAYNES TECHNOLOGY

    QIP के जरिए कंपनी 1,400 करोड़ रुपये जुटाएगी।

    RAILTEL CORP

    कंपनी को 66.83 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

    ALLCARGO LOGISTICS & GATI

    इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार अलग करेगी। Allcargo ECU में इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार जाएगा। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स में एक्सप्रेस, कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स कारोबार रहेगा।

    अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के एक शेयर पर ECU का एक शेयर मिलेगा। अलकार्गो गति के 10 शेयर पर अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के 63 शेयर मिलेंगे।

    Today Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल हैं अहम, इनसे हरगिज ना चूके नजर

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।