Top Trading Ideas:कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 25350 के करीब पहुंचा। भारती, SBI, TCS और HDFC BANK ने दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी 250 प्वाइंट नीचे फिसला। मिडकैप और स्मॉलकैप में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। इस बीच IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। तीनों इंडेक्स में डेढ़ से 2 परसेंट की कमजोरी दिखा रहे है। साथ ही कैपिटल मार्केट, ऑटो और PSU बैंकों में भी तगड़ी बिकवाली देखने को मिली, लेकिन कुछ चुनिंदा फार्मा और एनर्जी में हल्की मजबूती नजर आ रही है।
PI INDUSTRIES- प्रकाश गाबा PI INDUSTRIES के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3720 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3820-3840 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
AVENUE SUPERMARTS (FUT)- मानस जयसवाल AVENUE SUPERMARTS के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 4141 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4025 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
BHARAT FORGE- प्रशांत सावंत BHARAT FORGE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1290 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1350-1355 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
PG ELECTROPLAST- आशीष बहेती PG ELECTROPLAST के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 560 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 540-530 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
ASTRAL (FUT) - राजेश सातपुते ASTRAL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1540 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1600-1620 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।