Top Trading Ideas: कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी की कोशिश कर रहा है। निचले स्तरों से निफ्टी करीब 60 प्वाइंट सुधरकर 25450 के करीब कामकाज कर रहा है। बैंक निफ्टी भी फ्लैट कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज एक रेंज में है। INDIA VIX में 2% से ज्यादा की बढ़त दिखा रहा है। इस बीच डिफेंस शेयरों पर दबाव दिख रहा है। इंडेक्स करीब 1 परसेंट कमजोर हुआ। BEL निफ्टी का टॉप लूजर बना। वहीं भारत डायनेमिक्स वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। उधर मझगांव डॉक और गार्डन रीच में भी गिरावट देखने को मिला। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
Hindustan uniliver- प्रकाश गाबा Hindustan uniliver के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2325 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2375 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Bajaj Auto- प्रकाश गाबा Bajaj Auto के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 8420 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 8550 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Ioc- मानस जयसवाल Ioc के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 149 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 157 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Lupin - आशीष बहेती Lupin के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1950 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2020-2050 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।