Top Trading Ideas: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों फ्लैट नजर आ रहा, हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की खरीदारी रही। JANE STREET पर सेबी के एक्शन से कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर टूटे है। निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्ट करीब डेढ़ परसेंट फिसला है। उधर एंजेल वन और BSE में 4-6 परसेंट की गिरावट आई। नेचुरल गैस सेक्टर में बड़े रिफॉर्म की तैयारी है। PNGRB ने 2025-26 के लिए एक्शन प्लान तैयार किया। LNG/CNG स्टेशन पर पेट्रोल और डीजल बिक्री संभव है। गैस के कंज्यूमर के लिए ONE NATION ONE TARIFF संभव है।
