Top trading ideas: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24600 के पास कारोबार कर रहा। बैंक निफ्टी में भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप बढ़त के साथ आज OUTPERFROM भी कर रहे हैं। वहीं INDIA VIX 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। इस बीच PSU बैंकों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। PSU बैंक इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। यूको और सेंट्रल बैंक 5-6 परसेंट दौड़े है। वहीं FMCG में अच्छी रौनक है। गोदरेज कंज्यूमर 5 परसेंट दौड़ा है और यह वायदा का टॉप गेनर बना। उधर IT और मेटल में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। दोनो इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट नीचे है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
Macroteh Developers- प्रकाश गाबा Macroteh Developers के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1440 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1400-1375 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Union Bank of India- मानस जयसवाल Union Bank of India के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 143.60 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 153 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Vedanta- आशीष बहेती Vedanta के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 444 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 425 - 415 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Zydus Life (Fut)- रचना वैद्य Zydus Life के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 925 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 945-955 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Deepak Fertilisers- मयूरेश जोशी ने Deepak Fertilisers पर पोजिशनल खरीदारी करने की सलाह दी है।
सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
HDFC Bank (Fut)- सच्चिदानंद उत्तेकर HDFC Bank के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1938 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1972-1985 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।