Top Trading Ideas: तीन दिनों की जोरदार तेजी के बाद बाजार में सुस्ती का मूड में नजर आया। निफ्टी करीब 100 प्वॉइंट गिरकर 25,350 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी भी सुस्त नजर आ रहा है। लेकिन मिड और स्मॉलकैप में OUTPERFORMANCE कर रहे हैं। वहीं INDIA VIX करीब 3 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा। आज एनर्जी और PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स आधा परसेंट से ज्यादा चढ़े। अदानी गैस और अदानी पावर 6-9 परसेंट दौड़े । साथ ही मेटल और रियल्टी में रौनक नजर आ रही है। लेकिन IT, FMCG और NBFCs शेयरों पर दबाव दिख रहा है।
AUROBINDO PHARMA- प्रकाश गाबा Piramal Enterprises के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1120 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1150-1160 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
TVS MOTOR :कविता जैन TVS MOTOR के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3510 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 3580-3610 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
LIC HOUSING FINANCE- मानस जयसवाल LIC HOUSING FINANCE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 583 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 612 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
LUPIN- आशीष बहेती LUPIN के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2010 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2090-2150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
KFIN TECH (FUT) - राजेश सातपुते KFIN TECH के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1120 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1180-1200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।