Top Trading Ideas: इन शेयरों में मिलेंगा डबल मुनाफे का डोज, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, क्या आप करेंगे निवेश

Top Trading Ideas: कविता जैन TVS MOTOR के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3510 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 3580-3610 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
आशीष बहेती LUPIN के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2010 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

Top Trading Ideas: तीन दिनों की जोरदार तेजी के बाद बाजार में सुस्ती का मूड में नजर आया। निफ्टी करीब 100 प्वॉइंट गिरकर 25,350 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी भी सुस्त नजर आ रहा है। लेकिन मिड और स्मॉलकैप में OUTPERFORMANCE कर रहे हैं। वहीं INDIA VIX करीब 3 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा। आज एनर्जी और PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स आधा परसेंट से ज्यादा चढ़े। अदानी गैस और अदानी पावर 6-9 परसेंट दौड़े । साथ ही मेटल और रियल्टी में रौनक नजर आ रही है। लेकिन IT, FMCG और NBFCs शेयरों पर दबाव दिख रहा है।

प्रकाश गाबा की पसंद

AUROBINDO PHARMA- प्रकाश गाबा Piramal Enterprises के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1120 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1150-1160 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


कविता जैन की पसंद

TVS MOTOR :कविता जैन TVS MOTOR के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3510 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 3580-3610 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

LIC HOUSING FINANCE- मानस जयसवाल LIC HOUSING FINANCE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 583 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 612 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

LUPIN- आशीष बहेती LUPIN के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2010 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2090-2150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

KFIN TECH (FUT) - राजेश सातपुते KFIN TECH के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1120 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1180-1200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2025 12:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।