Credit Cards

Tourism Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच घटते तनाव का जश्न, एयरलाइन और होटल स्टॉक्स बने रॉकेट, इन वजहों से मिला अतिरिक्त सपोर्ट

Tourism Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव थोड़ा कम हुआ तो एविएशन और होटल स्टॉक्स तो रॉकेट बन गए। स्थिति सामान्य होने की उम्मीद में होटल और एयरलाइन स्टॉक्स की खरीदारी बढ़ी और ये 10 फीसदी तक उछल गए। एविएशन शेयरों को एक और वजह से अच्छा सपोर्ट मिला, जानिए क्या और चेक करें स्टॉकवाइज स्थिति

अपडेटेड May 12, 2025 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
ट्रैवल और टूरिज्म एक्टिविटी के ट्रैक पर आने से एविएशन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा। (File Photo- Pexels)

Tourism Stocks: भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को शाम 5 बजे से किसी भी प्रकार के हमले रोकने का ऐलान किया तो आज स्टॉक मार्केट खुलने पर होटल और एयरलाइन स्टॉक्स झूम उठे। दोनों देशों के बीच तनाव घटा तो शेयर मार्केट ने जश्न मनाया और स्थिति सामान्य होने की उम्मीद में होटल और एयरलाइन स्टॉक्स की खरीदारी बढ़ी। निवेशकों को सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट से अतिरिक्त सपोर्ट मिला। इस रिपोर्ट के मुताबिक सिविलन फ्लाइट्स यानी आम नागरिकों की उड़ानों को के लिए 32 एयरपोर्ट को फिर से खोलने के लिए नोटिस जारी हो गया है। इससे हवाई यातायात के सामान्य होने का संकेत मिला है।

होटल और एयरलाइन स्टॉक्स ने मनाया जश्न

स्थिति सामान्य होने की आस में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयर एनएसई पर 9.72 फीसदी उछलकर 5,597 रुपये पर पहुंच गए। इस तेजी के साथ इसने जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते चल रही चार दिनों की चल रही तेजी का सिलसिला तोड़ दिया। स्पाइसजेट (SpiceJet) के भी शेयर 10.44 फीसदी उछलकर 47.69 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी ट्रैवल और टूरिज्म एक्टिविटी के ट्रैक पर आने का संकेत देता है जिससे एविएशन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा। होटल स्टॉक्स की बात करें तो आज इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company) के शेयर 8.38 फीसदी उछलकर 779 रुपये पर पहुंच गए। आईटीसी होटल्स के शेयर भी 8.5 फीसदी चढ़कर 198.50 रुपये और लेमनट्री होटल्स के शेयर 6 फीसदी से अधिक चढ़कर 137.64 रुपये पर पहुंच गए। इसके अलावा चलेत होटल्स और ईआईएच के भी शेयर 7 फीसदी तक चढ़ गए।


ओवरऑल क्या है मार्केट की स्थिति?

भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव का माहौल हल्का होने के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट में जोरदार रिकवरी दिखी। इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था जिसके तहत पीओके समेत पाकिस्तान के 9 जगहों के आतंकी ठिकानों पर भारत ने हमला किया। दोनों देशों के बीच तनाव गहराया तो मार्केट भी धड़ाम से गिर गया। हालांकि अब दोनों देशों ने हमला रोकने का ऐलान किया तो शेयर मार्केट झूम उठे और इसके चलते आज घरेलू मार्केट में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50, दोनों 3-3 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके अलावा घरेलू मार्केट को अमेरिका और चीन के बीच पॉजिटिव कारोबारी बातचीत ने भी मार्केट में चाबी भरी है। पिछले 11 महीने में यह एक दिन में सबसे बड़ी रैली है।

Tariff War News:  90 दिनों तक थम गई चीन से लड़ाई, अमेरिका ने 115% घटाया रेसिप्रोकल टैरिफ

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।