Tariff War News: अमेरिका और चीन के बीच के टैरिफ वार ने दुनिया भर के मार्केट को करारा झटका दिया था और अब स्थिति सामान्य होने के संकेत मिल रहे हैं। इसकी वजह ये है कि दोनों ही देश आज सोमवार को एक-दूसरे देश की चीजों पर टैरिफ में भारी कटौती के लिए तैयार हो गए हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक 14 मई से चीन के सामानों पर अमेरिका 145 फीसदी की बजाय 30 फीसदी का टैरिफ लगाएगा। वहीं चीन भी अमेरिकी चीजों पर टैरिफ की दर को 125 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। हालांकि यह अस्थायी ही है और रिपोर्ट के मुताबिक ये दरें शुरुआती 90 दिनों के लिए ही हैं। दोनों देशों ने एक ज्वाइंट स्टेंटमेंट में इसकी जानकारी दी है।
आगे की बातचीत के लिए खुला रास्ता-अमेरिका
अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने ऐलान किया कि चीन के साथ इस बात पर सहमति बनी है कि 90 दिनों तक टैरिफ में 115 फीसदी की कटौती की जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन इस आम सहमति पर पहुंच गए हैं जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध को कम करना और आगे की बातचीत के लिए रास्ता खोलना है। टैरिफ रेट में कटौती हो गई है लेकिन अभी यह नहीं पता चला है कि दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य परिणाम क्या है या इसे हासिल करने में कितना समय लगेगा। हालांकि ज्वाइंट स्टेटमेंट में यह एक मैकेनिज्म बनाने का ऐलान हुआ है जिसके तहत आर्थिक और कारोबारी संबंध को लेकर चर्चा जारी रहेगा।
बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच टॉप लेवल की बैठक स्विटजरलैंड में चल रही थी जिसे लेकर अमेरिका और चीन दोनों ने पहले कहा था कि उनकी बातचीत में "पर्याप्त प्रगति" हुई है। हालांकि उन्होंने इसके बारे में अधिक जानकारी सोमवार को देने को कहा था और अब आज इसका ऐलान हो गया। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर (Jamieson Greer) ने कहा था कि चीन के साथ अधिक अधिक संतुलित कारोबारी संबंध चाहता है।
एशियाई शेयर बाजारों ने किया स्वागत
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ रेट घटाने को लेकर बनी सहमति पर एशियाई मार्केट रॉकेट बन गए। घरेलू स्टॉक मार्केट की बात करें तो इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 3-3 फीसदी से अधिक उछल गया। अब एशिया के बाकी बाजारों की बात करें तो हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग इंडेक्स करीब 3 फीसदी, चीन का शंघाई कंपोजिट करीब 1 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक, ताइवान का ताइवान वेटेड 1 फीसदी से अधिक उछल गया।