Credit Cards

अमेरिका में 80% तक सस्ती हो जाएंगी दवाईयां? ट्रंप की 'अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े ऐलान' की तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के मुताबिक वह अमेरिकी इतिहास के सबसे प्रभावशाली कार्यकारी आदेश पर साइन करने वाले हैं। इस आदेश पर साइन होने के बाद अमेरिका में इलाज पर खर्च धड़ाम से नीचे गिरने वाला है क्योंकि दवाईयों की कीमत 80 फीसदी तक घट जाएंगी। जानिए कि अब तक ऐसा क्यों नहीं हो पाया और अब ट्रंप इसे कैसे करेंगे?

अपडेटेड May 12, 2025 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 मई को ऐलान किया कि वह अमेरिकी इतिहास के "सबसे प्रभावशाली कार्यकारी आदेश" पर साइन करने की योजना बना रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 मई को ऐलान किया कि वह अमेरिकी इतिहास के "सबसे प्रभावशाली कार्यकारी आदेश" पर साइन करने की योजना बना रहे हैं। इसका उद्देश्य अमेरिका में दवाओं और फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स की कीमतों को 30 फीसदी से 80 फीसदी तक कम करना है। उन्होंने ये बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर कहीं। उन्होंने कहा कीमतों में यह कटौती "लगभग तुरंत" प्रभावी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि दशकों से यह सवाल बना रहा है कि अमेरिकी उपभोक्ता अन्य देशों की तुलना में दवाओं के लिए कहीं अधिक क्यों भुगतान करते हैं।

अमेरिका में दवाईयां क्यों हैं महंगी?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "कई वर्षों से दुनिया यह सोचती रही है कि अमेरिका में प्रिस्क्रिप्शन दवाओं और फार्मास्युटिकल्स की कीमतें किसी भी अन्य देश की तुलना में इतनी अधिक क्यों हैं। कई बार वही दवा, जो एक ही लैब या प्लांट में, एक ही कंपनी ने बनाई हो, पांच से दस गुना अधिक कीमत पर बिकती है।" उन्होंने फार्मा कंपनियों की आलोचना की है और कहा, "इसे समझाना हमेशा मुश्किल होता था और बहुत शर्मनाक भी। फार्मा कंपनियां वर्षों से कहती रहीं कि इसकी वजह R&D की लागत है, जिसे अमेरिका के 'बेवकूफ' उपभोक्ताओं ने अकेले वहन किया।


अब Donald Trump कैसे देंगे राहत?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नई नीति "मोस्ट फेवर्ड नेशन" प्राइसिंग मॉडल को लागू करेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि अमेरिका दुनिया में कहीं भी एक ही दवा के लिए लगाए गए सबसे कम मूल्य से अधिक भुगतान न करे। ट्रंप का दावा है कि इस कदम से अमेरिका में निष्पक्षता आएगी और वैश्विक तौर पर दवाइयों की कीमतों में अंतर कम होगा और इससे अन्य देशों में दवा की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। ट्रंप ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है, जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल के एक प्रस्ताव को फिर से लाने पर विचार कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य अमेरिकी दवा की कीमतों को अन्य देशों में कम कीमतों से जोड़ना था।

एक और धमाके की तैयारी में ट्रंप, पिछले कार्यकाल के इस प्रस्ताव पर बनेगी बात या फिर हटना होगा पीछे?

US vs China: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वार खत्म! स्विटजरलैंड में चल रही बातचीत का नतीजा यह निकला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।