भारी उतार-चढ़ाव झेल सकते हैं तभी ट्रेड करें, 5 मिनट कैंडल में निफ्टी में 100-200 का स्विंग संभव

कल बैंकों में भारी डिलिवरी खरीदारी देखने को मिली है। HDFC बैंक 2172 करोड़ रुपए की, ICICI बैंक में 1072 करोड़ रुपए की और SBIN में 1045 करोड़ रुपए की डिलिवरी बाइंग हुई है। सस्ते वैल्युएशन वाला बैंक अकेला सेक्टर है। 1-2 साल से बैंकों में निवेश काफी कम हुआ है। बैंकों के नतीजे मजबूत रहे हैं

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement
अनुज का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 24,333 पर और बड़ा रजिस्टेंस 24,575 पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 24,000-24,075 पर और बड़ा सपोर्ट 23,800-23,850 पर है

बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में कल जोरदार शॉर्ट कवरिंग बाउंस दिखा था। बैंक निफ्टी के दम पर रिकवरी आई थी। बड़े बैंकों में जोरदार खरीदारी हुई थी। US चुनाव से पहले मंदड़िये शॉर्ट लेकर जाना नहीं चाहते थे।

ग्लोबल बाजारों में आज जोरदार उतार-चढ़ाव हो सकता है। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि बुरा समय बीत चुका है। एक बात साफ है कि बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। शिखर से निफ्टी 8 फीसदी नीचे है। बैंक निफ्टी सिर्फ 4 फीसदी नीचे है। बैंक निफ्टी 100 DEMA और अक्टूबर के निचले स्तर दोनों बचा रहा है। पिछले कुछ दिनों से चैनल पर रणनीति आसान रही है। हर रैली में निफ्टी को बेचें, हर गिरावट में बैंक निफ्टी को खरीदें। अगर आज निफ्टी, निफ्टी बैंक दिन के शिखर पर बंद हुए तो ट्रेंड बदल सकता है। निफ्टी में भरोसा बढ़ाने के लिए 24,500 के ऊपर बंद होना जरूरी है।

बैंकों में भारी डिलिवरी खरीदारी


कल बैंकों में भारी डिलिवरी खरीदारी देखने को मिली है। HDFC बैंक 2172 करोड़ रुपए की, ICICI बैंक में 1072 करोड़ रुपए की और SBIN में 1045 करोड़ रुपए की डिलिवरी बाइंग हुई है।

बैंक क्यों कर रहे हैं आउटपरफॉर्म?

सस्ते वैल्युएशन वाला बैंक अकेला सेक्टर है। 1-2 साल से बैंकों में निवेश काफी कम हुआ है। बैंकों के नतीजे मजबूत रहे हैं। इन वजहों से बैंकों में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 24,333 (10 DEMA)पर और बड़ा रजिस्टेंस 24,575 (20 DEMA)पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 24,000-24,075 (ऑप्शन जोन)पर और बड़ा सपोर्ट 23,800-23,850 (कल का निचला स्तर) पर है। अगर भारी उतार-चढ़ाव झेल सकते हैं तभी ट्रेड करें। 5 मिनट कैंडल में निफ्टी में 100-200 का स्विंग संभव है।

ACCIDENT OF THE DAY : टाइटन के नतीजे बहुत ही खराब, आज छू सकता है 52 हफ्ते का लो

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज के मुताबिक निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 51650-51,800 (20 and 50 DEMA) पर और बड़ा सपोर्ट 51,100-51,200 (100 DEMA)पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 52,350-52,400 (ऑप्शन बेस्ड) पर और बड़ा रजिस्टेंस 52,800-53,000 पर है। गिरावट थमने पर खरीदें, दिन के निचले स्तर का SL रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।