Trade setup for January 13: ओपनिंग बेल से पहले इन आंकड़ों को देखना जरूरी

बीते हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में लगातार तीन सत्रों में गिरावट का ट्रेंड रहा। शेयर बाजार में कुल मिलाकर ट्रेंड बेयरिश है और इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। अगर 10 जनवरी यानी शुक्रवार का लेवल (23,350) टूट जाता है, निफ्टी 50 नवंबर के निचले स्तर 23,263 की तरफ बढ़ सकता है, जबकि इसके बाद यह 23,000 की तरफ बढ़ेगा। बहरहाल, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऊपर की तरफ निफ्टी की रेंज 23,600-23,700 हो सकती है

अपडेटेड Jan 12, 2025 पर 8:30 PM
Story continues below Advertisement
शेयर बाजार में कुल मिलाकर ट्रेंड बेयरिश है और इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

बीते हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में लगातार तीन सत्रों में गिरावट का ट्रेंड रहा। शेयर बाजार में कुल मिलाकर ट्रेंड बेयरिश है और इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। अगर 10 जनवरी यानी शुक्रवार का लेवल (23,350) टूट जाता है, निफ्टी 50 नवंबर के निचले स्तर 23,263 की तरफ बढ़ सकता है, जबकि इसके बाद यह 23,000 की तरफ बढ़ेगा। बहरहाल, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऊपर की तरफ निफ्टी की रेंज 23,600-23,700 हो सकती है।

हम आपको यहां कुछ अहम डेटा प्वाइंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको बेहतर तरीके से ट्रेड करने में मदद मिलेगी:

1) निफ्टी 50 के लिए अहम लेवल (23,432)


पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 23,554, 23,613, और 23,710

पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 23,361, 23,302, और 23,205

स्पेशल फॉर्मेशन: निफ्टी 50 ने डेली चार्ट्स पर बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना रखा है और लगातार छठे सत्र में गिरावट का अनुमान जताया जा रहा है। नेगेटिव सेंटीमेंट कायम है और इंडेक्स 200 दिनों के EMA समेत सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। मोमेंटम इंडिकेटर्स भी बहुत पॉजिटिव संकेत नहीं दे रहे हैं और रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 37.8 है, जो भी नेगेटिव क्रॉसओवर की तरफ इशारा कर रहा है।

2) बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल (48,734)

पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 49,275, 49,476, और 49,801

पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 48,624, 48,423, और 48,098

Fibonacci रीट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 50,000, 50,865

Fibonacci रीट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,864, 46,078

स्पेशल फॉर्मेशन: बैंक निफ्टी का RSI 28.50 पर पहुंच गया है और यह तकनीकी तौर पर ओवरसोल्ड जोन में पहुंच चुका है, जिससे वापसी की संभावना भी बन रही है। हालांकि, कुल मिलाकर सेंटीमेंट बेयरिश है और डेली चार्ट्स पर लंबा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बन रहा है। इसके अलावा, इंडेक्स में लगातार छठे दिन सुस्ती रही और यह सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे रहा।

3) निफ्टी कॉल ऑप्शंस डेटा

वीकली ऑप्शंस डेटा के मुताबिक, मैक्सिम कॉल ओपन इंटरेस्ट 24,5000 स्ट्राइक (91.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ) पर देखा गया। यह लेवल शॉर्ट टर्म में अहम रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर सकता है। इसके बाद यह आंकड़ा 24,000 स्ट्राइक (83.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) और 23,800 स्ट्राइक (64.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) था।

4) निफ्टी पुट ऑप्शंस डेटा

पुट साइड की बात करें, तो मैक्सिमम पुट ओपन इंटरेस्ट 22,500 स्ट्राइक (61.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) के साथ देखा गया, जो निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेवल के तौर पर काम कर सकता है। इसके बाद यह आंकड़ा 23,000 स्ट्राइक (45.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) और 23,500 स्ट्राइक (38.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) रहा।

5) बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शंस डेटा

मंथली ऑप्शंस डेटा के मुताबिक, मैक्सिमम कॉल ओपन इंटरेस्ट 51,000 स्ट्राइक (20.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) पर रहा। यह शॉर्ट टर्म में इंडेक्स के लिए अहम रेजिस्टेंस लेवल के तौर पर काम कर सकता है। इसके बाद यह आंकड़ा 50,000 स्ट्राइक (17.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) और 50,000 स्ट्राइक (10.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) रहा।

6) बैंक निफ्टी पुट ऑप्शंस डेटा

पुट साइड की बात करें, तो मैक्सिमम पुट ओपन इंटरेस्ट 46,000 स्ट्राइक (15.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ) पर देखा गया और यह इंडेक्स के लिए अहम सपोर् लेवल के तौर पर काम कर सकता है। इसके बाद यह आंकड़ा 49,000 स्ट्राइक (13 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) और 47,000 स्ट्राइक (11.9 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) रहा।

डिस्क्लोजर: मनीकंट्रोल पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।