Trade Setup for January 31: बजट से एक दिन पहले इन कंपनियों के शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी वाले दिन काफी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन लगातार तीसरे दिन यह बढ़त बनाए रखने में सफल रहा। बाजार में 30 जनवरी को पॉजिटिव शुरुआत के बाद तेजी का रुख रहा। हालांकि, दोपहर में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन आखिरकार बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार का ध्यान अब यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) पर है, जिसने यूरो जोन की इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए 30 जनवरी को ब्याज दर में 0.25 पर्सेंट कटौती का ऐलान किया। ECB ने जून के बाद पांचवीं बार ब्याज दर में कटौती की है

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 12:25 AM
Story continues below Advertisement
बाजार का ध्यान अब यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) पर है, जिसने यूरो जोन की इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दर में 0.25 पर्सेंट कटौती का ऐलान किया है।

शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी वाले दिन काफी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन लगातार तीसरे दिन यह बढ़त बनाए रखने में सफल रहा। बाजार में 30 जनवरी को पॉजिटिव शुरुआत के बाद तेजी का रुख रहा। हालांकि, दोपहर में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन आखिरकार बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।

बाजार का ध्यान अब यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) पर है, जिसने यूरो जोन की इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए 30 जनवरी को ब्याज दर में 0.25 पर्सेंट कटौती का ऐलान किया। ECB ने जून के बाद पांचवीं बार ब्याज दर में कटौती की है।

बैंक ऑफ बड़ौदा, एलएंडटी, बायोकॉन और जिंदल स्टील एंड पावर जैसे शेयरो पर भी 31 जनवरी को बाजार की नजर रहेगी। इसके अलावा, निवेशकों की नजर वेदांता, सन फार्मा, ओएनजीसी, नेस्ले, इंडिया, बंधन बैंक, एलआईसी, हाउसिंग फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस, आइनॉक्स विंड, आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी, पंजाब नेशनल बैंक, इपैक ड्यूरेबल आदि कंपनी आदि कंपनियों के शेयरों पर रहेगी।


निफ्टी50 के चार्ट से क्या संकेत मिलते हैं?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का मानना है बाजार की गतिविधि से सूचकांक के ऊपर जाने के संकेत मिल रहे हैं। हाल में 23,000-23,100 लेवल की बाधा पार कर जाने के बाद निफ्टी50 अब 23,350-23,450 के रेजिस्टेंस लेवल पर मौजूद है। शेट्टी ने बताया कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा मार्केट ऐक्शन से संकेत मिल रहे हैं कि अहम रेजिस्टेंस लेवल पर तेजी मजबूती का ट्रेंड है। 23,350-23,450 के लेवल पर ऊपर की तरफ ब्रेकआउट की वजह से तेज शॉर्ट कवरिंग हो सकती है और बाजार में खरीदारी भी बढ़ सकती है। इमिडिएट सपोर्ट 23,100 के लेवल के आसपास मौजूद है।’

एलकेपी सिक्योरिटीज (LKP Securities) के रूपक डे को 23,500 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है और इस लेवल से नीचे जाने पर सूचकांक 23,000 की तरफ लुढ़क सकता है। दूसरी तरफ, 23,300 से ऊपर की तरफ निर्णायक बढ़त सूचकांक को 23,500 की तरफ आगे बढ़ा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।